खेल

शतक जड़ने के बाद रिंकू सिंह ने किस खास शख्स को किया वीडियो कॉल? जीत के बाद मनाया जश्न

Rinku Singh Video Call After Hundred: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह ने हाल ही में उत्तर प्रदेश टी20 लीग में शतक जड़कर तूफान मचा दिया. रिंकू ने 225 के स्ट्राइक रेट से 48 गेंदों में 108 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. यूपी की इस क्रिकेट लीग में रिंकू मेरठ मैवरिक्स के कप्तान हैं और इस खिलाड़ी ने कप्तानी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत भी दिलाई. गोरखपुर लायंस के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद रिंकू सिंह ने एक खास शख्स को वीडियो कॉल की और जीत का जश्न मनाया.

रिंकू सिंह ने वीडियो कॉल पर मनाया जश्न

मेरठ मैवरिक्स के कप्तान रिंकू सिंह ने शतक लगाने के बाद अपने घर पर वीडियो कॉल की और अपने माता-पिता  से आशीर्वाद लिया. रिंकू सिंह के साथ वीडियो कॉल का वीडियो उनकी बहन नेहा सिंह ने शेयर किया. नेहा ने रिंकू को जीत की बधाई दी और कहा कि बहुत अच्छा खेला आपने. मुझे उम्मीद थी कि आप 100 भी मारेंगे और मैच को भी जिताएंगे. इसके बाद रिंकू सिंह ने नेहा से अपनी टीम के गेंदबाज विशाल से भी बात कराई, जिन्होंने इस मैच में गेंदबाजी की.

रिंकू सिंह की मां भी वीडियो कॉल पर अपने बेटे से बात करती नजर आई और उन्होंने रिंकू से कहा कि तुमने अच्छा खेला. नेहा सिंह ने वीडियो कॉल के बाद अपने माता-पिता का रिएक्शन भी शेयर किया. रिंकू सिंह के माता-पिता और बहन सभी ने आखिर में यही कहा कि ‘हम यही चाहते हैं कि ये लीग मेरठ की टीम ही जीते’.


एशिया कप की टीम में रिंकू सिंह

बीसीसीआई ने 19 अगस्त को एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान किया. इस टीम में रिंकू सिंह को भी शामिल किया गया है. रिंकू सिंह ने रेवस्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि उन्हें बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि एशिया कप के लिए टीम में उन्हें जगह मिलेगी. रिंकू ने कहा कि ‘एशिया कप की लिस्ट में अपना नाम देखकर उन्हें मोटिवेशन मिली है’.

यह भी पढ़ें

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बाद हांग कांग चीन ने किया टीम का ऐलान, कब-किसके साथ होगा मैच?



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button