मनोरंजन

Amitabh Bachchan और Mazel Vyas ने साथ में काम किया, अभिनेत्री ने इसे अपना सबसे यादगार अनुभव…

Sharing the screen with Amitabh Bachchan was the most memorable experience for Mazal Vyas

हाल ही में actress  Mazel Vyas ने अपने career  का सबसे special experience साझा करते हुए बताया कि Amitabh Bachchan के साथ काम करना उनके लिए किसी dream  से कम नहीं था। mazal  ने कहा कि जब वह सिर्फ 12 साल की थीं, तब पहली बार bachchan साहब के साथ shooting  का मौका मिला। उस वक्त वह इतनी nervous थीं कि उनके पास जाने से भी डर रही थीं। उन्होंने हंसते हुए बताया  “I was so excited, लेकिन डर भी था। amitabh  सर ने अपने Simple nature और  professional attitude से मुझे Simple बना दिया। उनके साथ हर seen  सीखने जैसा था।” mazel  मानती हैं कि इस Experience ने उन्हें न सिर्फ Self-confidence दिया बल्कि industry में आगे बढ़ने की Inspiration भी दी। उनके लिए यह पल हमेशा यादगार रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button