Procession organized in Churu on Ganesh Chaturthi Churu Rajasthan | गणेश चतुर्थी पर चूरू में…

चूरू में गणेश चतुर्थी महोत्सव की तैयारियों को लेकर सर्वसमाज ने की चर्चा।
चूरू में गणेश चतुर्थी महोत्सव पर पुरानी परंपरा को पुनर्जीवित करने के लिए चैक चाननी भादुड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। स्वामी गोपालदास चैक स्थित बड़े मंदिर में सर्व समाज की बैठक हुई।
.
आयोजन समिति की विमला शर्मा ने बताया कि शोभायात्रा शाम 4 बजे स्वामी गोपालदास चैक से प्रारंभ होगी। यह गढ़ चैराहा होते हुए सफेद घंटाघर से सब्जीमंडी स्थित गणेश मंदिर तक जाएगी। शोभायात्रा में बैंड-बाजे, सजी हुई घोड़ी और आकर्षक झांकियां शामिल होंगी। डीजे के साथ गणेशजी का मुखौटा पहने बालक भी आकर्षण का केंद्र होंगे।
मार्ग में व्यापारी पुष्प वर्षा करेंगे। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल होंगी। कार्यक्रम की तैयारियों के लिए अलग-अलग कमेटियां बनाई गई हैं। बैठक में गोपीचंद शर्मा, राजेश चौधरी, विनोद ओझा, प्रमोद कुमार, रवि दाधीच समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी कमेटी सदस्यों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।