Drunk man beat up hotel owner and created ruckus VIDEO | शराब नशे में होटल-मालिक से मारपीट कर…

बालोतरा जिले की गिड़ा थाना इलाके में शराब के नशे में युवा नेता ने होटल मालिक के साथ मारपीट व तोड़फोड़ कर दी। विरोध करने पर काफी देर हंगामा किया। गिड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के सामने वहां के दुकानदारों के साथ धक्का मुक्की कर रहा है। इस दौरान पुलिस क
.
पुलिस के अनुसार खटू निवासी मोहनसिंह पुत्र बिंजराजसिंह ने थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि 22 अगस्त की रात 10 बजे के आसपास मैं और स्टाफ खाना बना रहे थे। तब शराब के नशे में ओमप्रकाश पुत्र सुखाराम निवासी मानपुरा खारड़ा गिड़ा वाला आया। आते ही गाली-गलौच करते हुए हिरालाल, बाबूसिंह, राणसिंह के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसको बचाने गया तो मेरे साथ भी मारपीट करनी शुरू कर दी। होटल में तोड़फोड़ की। पुलिस आई तो उसके साथ भी बदसलूकी की। फिर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। युवा नेता गिड़ा कांग्रेस का ब्लॉक अध्यक्ष बताया जा रहा है।
पुलिस के सामने लोगों से उलझने के बावजूद कार्रवाई नहीं करने से वहां पर खड़े व्यापारियों ने पुलिस को कार्रवाई करने को कहा गया।
गिड़ा थानाधिकारी विशाला कुमार के अनुसार होटल मालिक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी ओमाराम (30) पुत्र सुखराम को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।
दो वीडियो आए सामने
सोशल मीडिया के जरिए इस घटना के दो वीडियो सामने आए है। जिसमें एक वीडियो 45 सेकेंड का है। दूसरा वीडिया 3 मिनट 52 सेंकेंड का है। पहले वीडियो युवक हंगामा करते हुए होटल मालिक समेत अन्य उल्झ रहा है। गालिया निकाल रहा है। वहीं पुलिस वहां पर खड़ी नजर आ रही है। युवकों को धक्का भ्ज्ञी दे रहा है। पुलिस हाथ पकड़कर गाडी में बैठाने की कोशिश कर रही है। दूसरे वीडियो पुलिस का हाथ छोड़ाकर वहां पर खड़े लोगों को गालियां निकाल रहा है। इधर वहां पर खड़े लोग और व्यापारी पुलिस को भला-बुरा कहने लगे। उस समय हंगामा करने वाला ओमाराम वहां से गाडी लेकर चला गया। पुलिस देखती रहग गई।