खेल

6,6,6,6,6…, 250 का तूफानी स्ट्राइक रेट, वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज ने 26 गेंद में ठोक दिए…

Shimron Hetmyer Inning In CPL 2025: कैरेबियाई प्रीमियर लीग के 9वें मैच में वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर के बल्ले से एक ताबड़तोड़ पारी देखने को मिली. ये मैच गुयाना अमेजन वॉरियर्स और एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स इनिंग के बीच खेल जा रहा था. इस मैच में शाई होप, रोमारियो शेफर्ड और शिमरोन हेटमायर के बल्ले से खूब रन बरसे. CPL 2025 के इस मुकाबले में चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिली.

250 के स्ट्राइक रेट से हेटमायर ने बनाए रन

शिमरोन हेटमायर ने इस मैच में 250 के स्ट्राइक रेट से रन मारे. वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने 26 गेंदों में 65 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें हेटमायर ने पांच चौके और पांच छक्के जड़े. हेटमायर ने 21 गेंदों में ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था, लेकिन पारी समाप्त होने तक हेटमायर का बल्ला नहीं रुका.

गुयाना ने दिया 212 रनों का विशाल लक्ष्य

गुयाना वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टीम की शुरुआत काफी धीमी रही और शुरुआती 10 ओवर में गुयाना की टीम एक विकेट के नुकसान पर 63 रन ही बना पाई. 11वें ओवर में दूसरा विकेट गिरा और हेटमायर बल्लेबाजी करने आए. इस खिलाड़ी ने आते ही दूसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया. इसी के साथ दूसरे छोर से बल्लेबाजी कर रहे शाई होप ने भी चौके-छक्कों की बारिश शुरू की. होप ने 54 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली. होप के आउट होने के बाद रोमारियो शेफर्ड ने करीब 300 के स्ट्राइक रेट से 8 गेंदों में 25 रन बना दिए और स्कोर 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 211 पर पहुंच गया.

इमरान ताहिर ने मचाया तूफान

शाई होप, हेटमायर और रोमारियो के बाद गुयाना वॉरियर्स के कप्तान इमरान ताहिर ने मैदान पर कोहराम ला दिया. इस मैच में ताहिर ने विपक्षी टीम के पांच विकेट चटकाए और टीम की जीत पक्की की. इस मैच एंटिगुआ से गुयाना ने 83 रनों से जीत लिया.

यह भी पढ़ें

Asia Cup 2025: एशिया कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, यह स्टार बल्लेबाज अस्पताल में भर्ती, पत्नी ने सोशल मीडिया पर कही ये बात



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button