ASI Subhash of Chanderia police station trapped while taking bribe | चन्देरिया थाने के एएसआई…

चित्तौड़गढ़ जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक कार्रवाई करते हुए चंदेरिया थाने में तैनात एएसआई (सहायक उप निरीक्षक) सुभाष को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है। यह कार्रवाई ACB चित्तौड़गढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विक्रम सिंह
.
एक व्यक्ति ने एसीबी में शिकायत की थी कि उसके बेटे के खिलाफ एक मामला दर्ज है। उस मामले में राहत दिलाने के बदले एएसआई सुभाष उससे रिश्वत मांग रहा है। एएसआई सुभाष ने शिकायतकर्ता से 9000 रुपए की रिश्वत मांगी थी।
एसीबी चित्तौड़गढ़ की है कार्रवाई।
शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने पूरी योजना बनाई और ट्रेप की कार्रवाई की। तय योजना के अनुसार जब शिकायतकर्ता ने एएसआई सुभाष को रिश्वत की रकम दी, उसी समय एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
अब एसीबी की टीम आरोपी एएसआई सुभाष से पूछताछ कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं और भी किसी से रिश्वत तो नहीं ली गई है या फिर इस मामले में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
खबर आगे अपडेट की जाएगी