राज्य

Many colonies submerged due to rain in Baran | बारां में बारिश से कई कॉलोनियां जलमग्न: निचली…

शहर की कई कॉलोनियों और गांवों में जलभराव की स्थिति है।

बारां जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शहर की कई कॉलोनियों और गांवों में जलभराव की स्थिति है। प्रताप चौक, धर्मदा चौराहा, खाती कॉलोनी और चार मूर्ति चौराहा सबसे अधिक प्रभावित हैं।

.

प्रताप चौक और धर्मदा चौराहे के बीच 50 से अधिक दुकानों में पानी घुस गया है। सड़कों पर जलभराव से वाहन बंद पड़ गए हैं। चेनपुरिया गांव में नदी के उफान से टापू बन गया। वहां से दो बीमार व्यक्तियों निकिता वैष्णव (18) और ढाई वर्षीय हरिओम को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया।

मांगरोल क्षेत्र में बाणगंगा नदी उफान पर है। कस्बे की पुलिया पर 2 से ढाई फीट पानी बह रहा है। कई घरों, दुकानों और उपखंड कार्यालय में पानी घुस गया है। प्रशासन ने निचली बस्तियों से करीब 40 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।

रातई डैम के वेस्ट वियर पर तेज बहाव के बीच कुछ युवक जोखिम लेते देखे गए। शाहाबाद क्षेत्र में सिरसा नदी की पुलिया पर तेज बहाव में कुछ भैंसें बह गईं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रशासन अलर्ट मोड पर है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार शनिवार सुबह 7 बजे तक बीते 24 घंटों में जिले के बारां में 237, अंता में 240, मांगरोल में 196, छाबड़ा 8, छीपाबड़ौद 9, उतारू 83, शाहाबाद 159, किशनगंज में 235 एमएम बारिश दर्ज हुई। वहीं सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिले के बारां में 2, अंता में 5, छाबड़ा 12, छीपाबड़ौद 31, उतारू 8, किशनगंज में 2 एमएम बारिश हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button