‘बच्चों वाली दोस्ती नहीं कि कट्टी हो जाए’, ट्रंप के टैरिफ बाद अमेरिका के साथ रिश्तों पर क्या…

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बड़ बयान दिया है. उन्होंने बताया कि यह बातचीत अब भी जारी है. एस जयशंकर ने शुक्रवार (22 अगस्त,2025) को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच अभी भी व्यापार वार्ता चल रही है, किसी भी मायने में ऐसा नहीं कहा जा सकता कि बातचीत बंद है. लोग एक-दूसरे से बात करते हैं. ऐसा नहीं है कि वहाँ कोई ‘कुट्टी’ है.
किसानों के हितों पर खींची रेड लाइन
जयशंकर ने साफ किया कि भारत ने कुछ रेड लाइन्स खींची हैं, जिनमें सबसे अहम किसानों और छोटे उत्पादकों के हित शामिल हैं. उन्होंने कहा कि सरकार इन मुद्दों पर कोई समझौता करने के लिए तैयार नहीं है, जहां तक हमारी बात है, हमारी चिंताएं किसानों और कुछ हद तक छोटे उत्पादकों के हितों से जुड़ी हैं.
वार्ता बंद नहीं हुई है- जयशंकर
एक कार्यक्रम के दौरान जब उनसे भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता की स्थिति पर सवाल किया गया, तो जयशंकर ने कहा कि किसी ने भी बातचीत रोकने या खत्म करने की बात नहीं की है. उन्होंने कहा, “बातचीत जारी है. किसी ने नहीं कहा कि वार्ता बंद हो गई है.”
अमेरिकी टीम की यात्रा टली
जयशंकर का यह बयान ऐसे समय आया है जब कुछ रिपोर्टों में कहा गया था कि व्यापार वार्ता के अगले दौर के लिए भारत आने वाली अमेरिकी टीम की यात्रा को टाल दिया जा सकता है.
अमेरिकी टैरिफ से बिगड़े व्यापार संबंध
भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्तों को झटका तब लगा जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय आयात पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया. इसके बाद उन्होंने 27 अगस्त से इसे दोगुना करने की धमकी भी दी.
ट्रंप की विदेश नीति पर भी टिप्पणी
इसी मंच पर जयशंकर ने राष्ट्रपति ट्रंप की विदेश नीति पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी कोई अमेरिकी राष्ट्रपति नहीं देखा, जिसने विदेश नीति को इतनी सार्वजनिक रूप से चलाया हो. यह तरीका पारंपरिक तौर-तरीकों से बहुत अलग है और सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है.
रूसी तेल खरीद पर संकेत
जयशंकर ने यह भी इशारा किया कि अमेरिकी सरकार ने भारत के रूसी तेल खरीदने के मुद्दे पर नई दिल्ली से चर्चा किए बिना ही भारतीय आयात पर टैरिफ लगाने का फैसला लिया.