राष्ट्रीय

2035 तक तैयार होगा इंडियन स्पेस स्टेशन, PM मोदी बोले- ‘हम चंद्रमा और मंगल तक पहुंच गए और अब…’

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन (BAS) का मॉडल शुक्रवार (22 अगस्त 2025) को पहली बार दुनिया के सामने पेश किया. भारत का लक्ष्य साल 2028 तक BAS-01 मॉड्यूल लॉन्च करने का और 2035 तक पूरा स्टेशन तैयार करने का है. यह पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर आधारित होगा.

राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस 2025 पर इसरो अध्यक्ष वी. नारायणन ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के आधार पर हम चंद्रयान-4 और शुक्र ऑर्बिटर मिशन शुरू करने जा रहे हैं. 2028 तक हम बीएएस का पहला मॉड्यूल लॉन्च कर देंगे, जो 2035 तक पूरी तरह से चालू हो जाएगा.” उन्होंने आगे कहा कि नेक्स्ट जेनरेशन लॉन्चर (एनजीएल) पर काम को भी मंजूरी मिल गई है. उन्होंने आगे कहा, “2040 तक भारत न केवल चांद पर उतरेगा, बल्कि नमूने भी सुरक्षित रूप से वापस लाएगा. उस समय हमारा अंतरिक्ष कार्यक्रम दुनिया की किसी भी अग्रणी अंतरिक्ष एजेंसी के बराबर होगा.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (23 अगस्त 2025) को अंतरिक्ष वैज्ञानिकों से मानवता के भविष्य को उज्ज्वल बनाने वाले रहस्यों को उजागर करने के लिए एक गहन अंतरिक्ष अन्वेषण मिशन की तैयारी करने का आह्वान किया. राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर एक वीडियो संबोधन में पीएम मोदी ने घोषणा की है कि भारत भविष्य के मिशनों के लिए अंतरिक्ष यात्रियों का एक ग्रुप बनाने की तैयारी कर रहा है. उन्होंने युवाओं से इस समूह का हिस्सा बनने का आग्रह किया.

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘हम चांद और मंगल तक पहुंच गए हैं. अब हमें अंतरिक्ष को और गहराई से निरीक्षण करना है. यहां ऐसे अनेक रहस्य छिपे हैं जो मानवता के भविष्य के लिए लाभकारी हैं. अनंत ब्रह्मांड हमें बताता है कि कोई भी सीमा अंतिम सीमा नहीं है और अंतरिक्ष के क्षेत्र में भी नीतिगत स्तर पर कोई अंतिम सीमा नहीं होनी चाहिए.”

ये भी पढ़ें : Air India: टेकऑफ से तुरंत पहले पायलट ने अचानक रोक दिया प्लेन, यात्रियों में मच गई अफरा-तफरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button