Married a married woman by telling her that she was unmarried | विवाहिता को अविवाहित बता कराई…

जोधपुर में विवाहिता को अविवाहित बताकर शादी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित का कहना है कि शादी के बाद महिला सोने-चांदी के जेवर लेकर घर से चली गई।
.
नई बस्ती पाल गांव निवासी कमल किशोर ने बोरानाडा थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसका विवाह फूलकंवर से 12 अप्रैल 2025 को रावणा राजपूत समाज के सम्मेलन में हुआ था। विवाह के वक्त उसे बताया गया की फूलकंवर अविवाहित है लेकिन उसे बाद में पता चला कि उसकी पहले भी शादी हो चुकी है।
30 अप्रैल को फूलकंवर घर से चली गई। कमल किशोर ने रिपोर्ट में कहा कि बताया कि घर से जाते वक्त वह सोने-चांदी के जेवरात भी ले गई। इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी तो उसे धोखाधड़ी का एहसास हुआ।
इनके खिलाफ हुआ मामला दर्ज कमल किशोर ने न्यायालय परिवाद के जरिए फूलकंवर पुत्री सज्जन सिंह राठौड़, किरण देवी पत्नी सज्जन सिंह राठौड़ निवासी बालाजी नगर सांगरिया और रोहित मेघवाल निवासी भाकरासनी तहसील लूणी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।