राज्य

Jodhpur-Bhopal train stoppage started at new Khardia railway station | नया खारड़िया रेलवे…

डीडवाना-कुचामन जिले के नावां में ग्राम पंचायत खारड़िया के‌ रेलवे स्टेशन पर जोधपुर-भोपाल ट्रेन का स्टाॅपेज फिर से शुरु हो गया है। कोरोना काल में कम यात्री भार को देखते हुए ट्रेन का ठहराव बंद कर दिया गया था। अब 5 साल बाद एक बार फिर खारड़िया समेत आसपास

.

कोरोना काल की शुरुआत से बंद भोपाल-जोधपुर व जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन एक बार फिर से शुरू हो गई है। कोरोना की शुरुआत के बाद देशभर में लॉकडाउन लग गया था। जिसके चलते रेल सेवा को बंद किया गया था। इस कारण नया खारड़िया रेलवे स्टेशन भी सुनसान हो गया था।

कोरोना काल में बंद हुआ एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव अब फिर से सुचारु हो गया है। 14814 और 14813 गाड़ी रुकने पर ग्रामीणों ने मिठाईयां बांटी और केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए जश्न मनाया। नया खारड़िया रेलवे स्टेशन पर पहले ही दिन 20 यात्रियों ने जोधपुर की टिकट लेकर यात्रा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button