राज्य

He was lying near the railway track and died after being hit by a train | जयपुर में मिला युवक…

जयपुर में रेलवे ट्रैक के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। टक्कर लगने से वह उछलकर दूर पटरियों के पास जाकर गिरा। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी मे

.

पुलिस ने बताया- मालपुरा गेट में सवाईमाधोपुर रेलवे लाइन के पिलर-117 स्थित रेलवे ट्रैक के पास लाश पड़ी मिली। युवक का शव पड़ा होने का पता चलने पर सनसनी फैल गई। लाश मिलने की सूचना पर मालपुरा गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका-मुआवना कर सबूत जुटाए। पुलिस ने मृतक की पहचान के प्रयास किए, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया।

पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया कि ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। ट्रेन की टक्कर लगने से वह उछलकर दूर पटरियों के पास जाकर गिरा। मृतक की उम्र करीब 40 साल, रंग-गोरा व शरीर से दुबला-पतला है। उसने नीले रंग की पेंट और सफेद लाइनदार शर्ट पहन रखी है। पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button