‘कसौटी’ की ‘कसक बजाज’ का इतना बदल चुका है लुक, इन 10 तस्वीरों में देखें हुस्न का जलवा

सुरवीन चावला ने अपने टीवी करियर में कभी काजल बन तो कभी कसक बन लोगों के दिलों पर राज किया. एक्ट्रेस की मासूमियत ने एक दौर में दर्शकों का दिल जीत लिया था.
अपने करियर की शुरुआत सुरवीन चावला ने कहीं तो होगा शो से की थी. इस सीरियल में उन्हें चारु की भूमिका में देखा गया था.
सुरवीन को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली कसौटी जिंदगी की में कसक बजाज की भूमिका निभाकर. जी हां शो में एक्ट्रेस ने श्वेता तिवारी और रोनित रॉय की बेटी की भूमिका निभाई थी.
सुरवीन को पहला लीड रोल काजल में मिला था. डेली शॉप में एक्टिंग का जलवा बिखेरने के बाद सुरवीन एक खिलाड़ी एक हसीना, कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार्स, झलक दिखला जा जैसे शो में नजर आईं.
छोटे पर्दे पर नाम कमाने के बाद सुरवीन ने बॉलीवुड में कदम रखा. एक्ट्रेस को हिम्मतवाला, हेट स्टोरी 2, अगली, वेलकम बैक, हम तुम शबाना जैसी कई फिल्मों में नजर आईं.
टीवी और फिल्मों में काम करने के बाद सुरवीन चावला ने ओटीटी की तरफ रुख किया. 2018 में उन्हें हक से सीरीज में देखा गया था. उसके बाद उन्होंने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में काम किया.
सुरवीन चावला ने साल 2015 में अक्षय ठक्कर संग शादी की थी. अपनी शादी की जानकारी एक्ट्रेस ने दो साल बाद फैंस को दी थी.
सुरवीन चावला इंस्टाग्राम पर खासा एक्टिव रहती हैं. इंस्टा पर एक्ट्रेस के 1,8 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
सुरवीन चावला वक्त के साथ और भी ग्लैमरस होती जा रही हैं. एक्ट्रेस अपने लुक को स्टनिंग बनाने के लिए पूरा ध्यान देती हैं.
सुरवीन चावला की दिलकश अदाओं पर फैंस दिल हार बैठते हैं. एक्ट्रेस कोई भी तस्वीर शेयर करती हैं तो सेकेंड में वायरल हो जाती है.
Published at : 23 Aug 2025 11:15 AM (IST)