लाइफस्टाइल

Vi का यूजर्स को धमाकेदार ऑफर! केवल 1 रुपये में मिलेगा 4999 रुपये वाला धांसू रिचार्ज प्लान

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह फ्रीडम फेस्ट 31 अगस्त 2025 तक चलेगा. इस दौरान यूजर्स को केवल 1 रुपये में वार्षिक प्लान लेने का मौका मिलेगा जिसकी असली कीमत 4,999 रुपये है. इस प्लान के फायदों की बात करें तो इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 2GB मोबाइल डेटा, डेली 100 SMS और अनलिमिटेड 5G डेटा दिया जा रहा है.

साथ ही ग्राहकों को ViMTV और अमेजन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. खास बात यह है कि इसमें रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है. इसके अलावा, वीकेंड डेटा रोलओवर का विकल्प भी शामिल है. इस पैक की वैधता पूरी तरह 365 दिन यानी एक साल की है.

Vi के इस ऑफर को खास बनाने वाली बात यह है कि इतने बड़े पैक को महज एक रुपये में हासिल किया जा सकता है. साथ ही इस फेस्ट में अन्य इनाम भी मिल रहे हैं जिनमें 10GB डेटा के साथ 16 OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन, 28 दिनों के लिए 50GB डेटा पैक और अमेजन गिफ्ट वाउचर शामिल हैं.

Airtel ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए 3599 रुपये की कीमत वाला एक साल का प्रीपेड प्लान पेश किया था जिसमें यूजर को पूरे 365 दिन की वैधता मिलती है. इस प्लान के तहत सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा मिलता है. इसके साथ ही हर दिन 100 SMS फ्री दिए जाते हैं. इंटरनेट डेटा की बात करें तो इसमें रोजाना 2GB डेटा उपलब्ध कराया जा रहा है.

हालांकि, जो ग्राहक 5G स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं और 5G कवरेज वाले क्षेत्र में रहते हैं उन्हें इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा भी दी जा रही है. मनोरंजन के लिए इस रिचार्ज में Airtel Xstream Play और Hellotunes का एक्सेस भी मुफ्त मिलता है, जो यूजर्स को स्ट्रीमिंग और म्यूज़िक का एक्स्ट्रा मज़ा देता है.

Published at : 23 Aug 2025 12:19 PM (IST)

टेक्नोलॉजी फोटो गैलरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button