नहीं कम हो रहीं अनिल अंबानी की मुश्किलें, ED के बाद अब CBI ने की छापेमारी; जानें पूरा मामला

Anil Ambani: उद्योगपति अनिल अंबानी की मुश्किलें इन दिनों कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शनिवार सुबह 17,000 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड मामले में मुंबई में RCOM और अनिल अंबानी से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की है. सीबीआई के अधिकारी सुबह करीब सात बजे कफ परेड के सीविंड स्थित अंबानी के आवास पर पहुंचे. सूत्रों के अनुसार, सात से आठ अधिकारी परिसर में पहुंचे हुए हैं और तब से तलाशी ले रहे हैं.
पहले ED और अब CBI
तलाशी लेने के दौरान अंबानी और उनके परिवार के सदस्य आवास पर मौजूद रहे. सीबीआई की यह कार्रवाई कथित लोन फ्रॉड मामले की जांच के एक हिस्से के रूप में सामने आई है, जिसमें एजेंसी रिलायंस एडीए समूह से जुड़ी कंपनियों में अपनी जांच का विस्तार कर रही है.
इससे पहले 4 अगस्त को, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अनिल अंबानी की कंपनियों से जुड़े कथित 17,000 करोड़ रुपये के ऋण धोखाधड़ी मामले में कार्रवाई की थी. अनिल अंबानी को तलब करने के कुछ दिनों बाद एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत पूछताछ के लिए उनके कई शीर्ष अधिकारियों को समन जारी किया.
किस बात का पता लगा रहे जांच अधिकारी?
जांच अधिकारी यस बैंक से अनिल अंबानी की कंपनियों को मिले भारी-भरकम लोन की जांच कर रहे हैं और यह भी देख रहे हैं कि लोन की रकम को ग्रुप की दूसरी कंपनियों या शेल कंपनियों में ट्रांसफर किया गया था कि नहीं.
अनिल अंबानी ने लोन फ्रॉड मामले में डॉक्यूमेंट्स जमा कराने के लिए ईडी से 10 दिन का समय मांगा था, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने पूरी तरह से इसका पालन नहीं किया है. जांच अधिकारी बैंक से लिए गए लोन के दुरुपयोग का पता लगाने के अपने प्रयास तेज कर दिए हैं. सीबीआई और ईडी दोनों ही इस मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं.