तेजस्वी प्रकाश की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, एक्टर की दिलकश अदाएं दीवाना बना देंगी

इस लुक में तेजस्वी बेहद फ्रेश और समरी लग रही हैं. उन्होंने वाइट रंग की स्ट्रैपलेस ड्रेस पहनी है जिस पर लाल फूलों की प्रिंटिंग है. खुले वेवी बाल, गोल्डन ईयररिंग्स और ब्रेसलेट ने उनके लुक को खूबसूरती से पूरा किया है.
इस लुक में तेजस्वी ने सिल्वर एम्ब्रॉयडरी वाली हैवी साड़ी पहनी है, जिसका डीप-नेक ब्लाउज़ और ट्रेंडी ज्वेलरी, डबल-लेयर चोकर नेकलेस, उनके लुक को रॉयल बना रहा है. खुले बाल और डार्क लिपस्टिक ने इस लुक को पूरा किया है.
इस लुक में तेजस्वी ब्लैक आउटफिट कैरी कर रही है. हल्के मेकअप, न्यूड लिप्स, शिमरी आईज़, चोकर नेकलेस और रिंग्स ने इस लुक को सजाया है.
तेजस्वी ने इस लुक में ब्लैक ऑफ-शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है जिस पर छोटे-छोटे शिमर डॉट्स हैं. खुले और वेवी बाल और नैचुरल मेकअप उनके लुक को काफी सॉफ्ट बना रहे हैं.
इस लुक में तेजस्वी ने प्रिंटेड नेट आउटफिट कैरी किया है, जिसमें ब्राउन और बेज शेड्स का खूबसूरत कॉम्बिनेशन है. आउटफिट पर फ्लोरल डिज़ाइन और गोल्डन फ्लावर बने हैं. खुले बाल, नैचुरल मेकअप और न्यूड लिपस्टिक उनके लुक को काफी सॉफ्ट रख रहे हैं.
इस लुक में तेजस्वी बेहद फ्रेश लग रही है. उन्होंने बटर येलो रंग की फिटेड ड्रेस पहनी है. खुले घुंघराले बाल, नैचुरल मेकअप, हाथों में मिनिमल ज्वेलरी और कानों में इयररिंग उनके पूरे लुक एकदम समरी वाईब दे रही है.
इस लुक में तेजस्वी शादी रेडी लग रही है. उन्होंने एक भारी कढ़ाई वाले लाल और गोल्डन रंग के लहंगे के साथ खूबसूरत चोली पहनी है, जिसमें बैकलेस डिज़ाइन है. दुपट्टे का हल्का शिमरी टच और हाथों में पहने गए कंगन और रिंग्स इस लुक को पूरा कर रहे हैं. खुले बाल और नैचुरल मेकअप के साथ तेजस्वी का ये एथनिक लुक काफी खूबसूरती लग रहा है.
इसlतस्वीर में तेजस्वी ने बेज रंग का ऑफ-शोल्डर जंपसूट पहना है. बिना ज्यादा एक्सेसरीज़ के सिर्फ हल्के वेवी खुले बाल और नैचुरल मेकअप इस लुक को सॉफ्ट बना रहे है. यह लुक के बाद उन्हें मिनिमल फैशन की आइकन कहना क्या गलत है?
तेजस्वी ने ऑफ-शोल्डर रेड टॉप के साथ मैरून स्कर्ट कैरी किया है. स्मोकी आई मेकअप, न्यूड टोन हाईलाइट, डार्क रेड लिपस्टिक, खुले लंबे बाल और मिनिमल ज्वेलरी उनके पूरे लुक को पुट टुगेदर बना रहा हैं.
इस लुक में तेजस्वी ने व्हाइट कलर की डीप नेक शॉर्ट शर्ट के साथ ब्लैक वाइड पैंट्स पहनी हैं, जो उन्हें एक क्लासी टच दे रही है. खुले बाल, हल्का वेवी हेयरस्टाइल, न्यूड मेकअप, शार्प आईलाइनर, हल्के शेड की लिपस्टिक और हाथों में गोल्डन ब्रैसलेट इस पूरे लुक को ग्लैमरस और एलीगेंट दोनों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन बना रहा है.
Published at : 23 Aug 2025 11:40 AM (IST)