राज्य

139 mm rain in 24 hours in Sapotra of Karauli | करौली के सपोटरा में 24 घंटे में 139 मिमी बारिश:…

24 घंटों में सपोटरा में 139 मिमी और कालीसिल बांध पर 152 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

करौली जिले के सपोटरा उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार रात से लगातार बारिश जारी है। पिछले 24 घंटों में सपोटरा में 139 मिमी और कालीसिल बांध पर 152 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

.

भारी बरसात के कारण पुलिस थाना सपोटरा में पानी भर गया है। जवानों के क्वार्टरों में भी पानी घुसने से उनका सामान भीग गया है। पुराने जर्जर क्वार्टरों की दीवारें गिरने का खतरा बना हुआ है। थानाधिकारी धारासिंह मीणा पूरी रात पानी की निकासी में लगे रहे।

बारिश का प्रभाव आसपास के बांधों और नदियों पर स्पष्ट दिखाई दे रहा है। कालीसिल बांध पर खतरे के स्तर से 8 फीट ऊपर पानी बह रहा है। गोरेहार नदी का पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। खूबपुरा नदी में तेज बहाव के कारण नए पुल के ऊपर से पानी गुजर रहा है।

क्षेत्र के अधिकांश नदी-नाले उफान पर हैं। कई खेतों में पानी भर गया है। प्रशासन मौजूदा स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button