अन्तराष्ट्रीय

‘ट्रंप हर बार सही थे’ लिखी लाल टोपी पहनकर आए US राष्ट्रपति, भारत-PAK जंग रुकवाने का फिर किया…

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाया था. व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में “Right About Everything” लिखी टोपी पहनकर ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध को रोका था. ट्रंप ने अपने बयान में जोर देकर कहा कि हालात उस समय बेहद खतरनाक हो गए थे और दोनों देश एक बड़े परमाणु संघर्ष की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन उनकी दखलअंदाजी ने स्थिति को संभाल लिया.

भारत ने हर बार खारिज किया है ट्रंप का दावा
भारत ने ट्रंप के इस दावे को बार-बार खारिज किया है. नई दिल्ली का कहना है कि संघर्षविराम का निर्णय किसी तीसरे देश की मध्यस्थता से नहीं, बल्कि भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के डीजीएमओ यानी डायरेक्टर जनरल्स ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस के बीच सीधी बातचीत से हुआ था. भारत ने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर में भारी नुकसान उठाने के बाद ही संघर्षविराम पर सहमत होना पड़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को रोकने का निर्णय पूरी तरह भारत का था और इसमें किसी भी विदेशी नेता की कोई भूमिका नहीं रही.

ट्रंप बार-बार कर रहे यही दावा
ट्रंप ने 10 मई को सोशल मीडिया पर पहली बार लिखा था कि वॉशिंगटन ने भारत और पाकिस्तान के बीच “पूरी और तत्काल” संघर्षविराम करवाया है. उन्होंने दावा किया था कि इसके लिए एक रात लंबी बातचीत चली. इसके बाद से ट्रंप अब तक 40 से अधिक बार सार्वजनिक रूप से यह दोहरा चुके हैं कि उन्होंने दोनों देशों के बीच तनाव को कम किया और परमाणु युद्ध को रोका.

यूक्रेन युद्ध पर नया बयान
भारत और पाकिस्तान को लेकर अपने दावे दोहराने के साथ ही ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगले दो हफ्तों में वे एक बहुत बड़ा और अहम निर्णय लेने वाले हैं. उनके मुताबिक यह फैसला रूस पर भारी प्रतिबंध लगाने का हो सकता है या फिर रूस पर बड़े पैमाने पर टैरिफ लगाने का. ट्रंप ने यहां तक कहा कि यह भी संभव है कि अमेरिका पूरी तरह से इससे दूरी बना ले और साफ कह दे कि यह हमारी नहीं बल्कि यूक्रेन की लड़ाई है.

पुतिन-जेलेंस्की की बैठक पर जोर
ट्रंप ने आगे कहा कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच आमने-सामने की बैठक करवाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि युद्ध को खत्म करने के लिए दोनों नेताओं का एक साथ बैठना जरूरी है. ट्रंप ने कहा, “टैंगो डांस के लिए दो लोग चाहिए, अगर दोनों नहीं मिलते तो फिर मेरी कोशिश का क्या मतलब रह जाएगा.”

ट्रंप का बड़ा दावा
ट्रंप ने इस दौरान यह भी दावा किया कि अब तक उन्होंने सात युद्धों को खत्म किया है और तीन ऐसे युद्धों को रोकने में भूमिका निभाई है जो शुरू होने वाले थे. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर दस युद्धों को सुलझाने में उनकी भूमिका रही है. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि किन-किन युद्धों की बात कर रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button