राष्ट्रीय

Haryana Bhiwani Manisha case father Sanjay video goes viral | नेताओं से परेशान मनीषा के पिता ने…

वीडियो जारी कर राजनीतिक दलों से हाथ जोड़कर अपील करते मनीषा के पिता संजय।

हरियाणा के भिवानी की लेडी टीचर मनीषा की मौत के मामले में हो रही राजनीति से पिता परेशान हो गए। मनीषा के पिता संजय ने अपना एक नया वीडियो जारी किया है।

.

जिसमें उन्होंने कहा कि उसकी बेटी की मौत के बाद से राजनीति की जा रही है। वह लगातार राजनीतिक दलों के कुछ-कुछ कहने पर परेशान हो गए हैं। उन्होंने हाथ जोड़कर कहा कि कोई भी इस मामले में राजनीति न करें।

वहीं, बता दें कि शुक्रवार को विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान विपक्ष ने भी जमकर हंगामा किया। कांग्रेस ने मनीषा की मौत और लॉ एंड ऑर्डर को लेकर काम रोको प्रस्ताव दिया था।

इस प्रस्ताव पर चर्चा की मांग करते हुए कांग्रेस विधायकों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया। वह ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के पोस्टर लेकर वेल में आ गए और कार्यवाही नहीं चलने दी।

वीडियो में पिता संजय ने सरकार द्वारा उनकी दोनों मांगें माने जाने पर भी संतुष्टि जताई है। इसलिए इस मामले में राजनीति न करने की पिता ने अपील की है।

भिवानी की लेडी टीचर मनीषा की फाइल फोटो।

नए वीडियो में पिता की 2 अहम बातें..

  • सरकार ने दोनों मांगें मान लीं: संजय ने कहा कि मैं सभी से निवेदन करना चाहता हूं कि मनीषा की मौत के मामले में जनता ने और हमने हरियाणा सरकार से हमने दो मांगें मानी थी। एक नंबर पर CBI से जांच करवाने के बारे और दूसरी बेटी का AIIMS से पोस्टमॉर्टम कराने की थी। हमारी मांगों को मानते हुए हरियाणा सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए हमारी मांगें मान ली हैं। सरकार पर पूरा भरोसा है।
  • मेरे पास कोई-कोई आ रहा: पिता ने कहा मैं, यहां कभी किसी की सुनता हूं। कभी कोई कुछ आकर कहता है, तो कभी कोई कुछ आकर कहता है। मैं, सभी राजनीतिक दलों से हाथ जोड़कर निवेदन करना चाहता हूं कि मेरी बेटी की मौत के बारे में ये राजनीति न करें।

मनीषा के कॉलेज से करीब 500 मीटर दूर खेत में यहां उसका शव मिला था। पुलिस ने इस जगह को सील कर रखा है।

सदन की कार्यवाही को 4 घंटे में 6 बार स्थगित किया गया मनीषा के पिता का ये वीडियो तब सामने आया है जब विधानसभा में मनीषा को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल हंगामा कर रहे हैं और लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। इस हंगामे के बीच विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण को 4 घंटे में 6 बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। अंत में विपक्षी दलों का यह प्रस्ताव मंजूर कर लिया गया।

इस पर 26 अगस्त को चर्चा होगी। शुक्रवार दोपहर 2 बजे शुरू हुई सदन की कार्यवाही शाम करीब सवा 6 बजे सोमवार (25 अगस्त) दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। कल यानी शनिवार (23 अगस्त) और रविवार (24 अगस्त) को छुट्‌टी की वजह से सदन नहीं चलेगा।

यहां ग्राफिक्स में पढ़िए मनीषा केस की पूरी डिटेल…

मनीषा मौत मामले में कब-कब क्या हुआ, पढ़िए…

11 अगस्त को हुई लापता, 13 को शव मिला: बता दें कि मनीषा 11 अगस्त को घर से निकली थी। 13 अगस्त को उसकी लाश मिली थी। जिसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। पुलिस ने मनीषा का पहला पोस्टमॉर्टम भिवानी के सिविल अस्पताल में कराया। मगर, परिजनों ने लाश लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने मनीषा की हत्या की आशंका जताई। उन्होंने पुलिस पर आरोप भी लगाया कि गुमशुदगी की शिकायत पर पुलिस ने कहा था कि बेटी घर से भाग गई, 2 दिन में आ जाएगी।

इसके बाद सरकार ने 15 अगस्त की रात को भिवानी के SP मनबीर सिंह को हटा दिया। वहीं SHO को लाइनहाजिर किया गया था। जबकि 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए थे। मगर, परिजन संतुष्ट नहीं हुए तो PGI रोहतक में फिर पोस्टमॉर्टम कराया गया। जिसमें कहा गया कि मनीषा ने सुसाइड की है। पुलिस ने सुसाइड नोट भी जारी किया।

ग्रामीणों ने मांगों को लेकर पक्के मोर्चे का ऐलान कर जाम लगा दिया था।

दिल्ली AIIMS में पोस्टमॉर्टम के बाद किया अंतिम संस्कार: इसके बाद पिता संजय से अंतिम संस्कार की सहमति ले ली। मगर, गांव ढाणी लक्ष्मण के लोग भड़क गए। उन्होंने अंतिम संस्कार न होने देने का ऐलान करते हुए गांव के रास्ते बंद कर पक्के मोर्चे का ऐलान कर दिया। जिसके बाद परिवार ने मनीषा की मौत की CBI जांच और दिल्ली AIIMS से पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की।

बुधवार 20 अगस्त को सरकार दोनों मांगों पर राजी हो गई। सीएम ने जांच CBI को देने का ऐलान किया। वहीं बुधवार दोपहर बाद मनीषा का दिल्ली एम्स में तीसरी बार पोस्टमॉर्टम कराया गया। वहां से लाश वापस भिवानी अस्पताल लाई गई। जिसके बाद आज, 21 अगस्त को मनीषा का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

22 अगस्त को डीजीपी पहुंचे भिवानी, प्रकरण पर दी जानकारी: हरियाणा के DGP शत्रुजीत कपूर ने गुरुवार 22 अगस्त को भिवानी में मनीषा मौत केस को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि हमने एक यंग बिटिया को खो दिया। बेटियां सबकी सांझी होती हैं। मां-बाप और परिवार का दुख हम सब समझते हैं। इस दुख की घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि मनीषा केस में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया था।

मनीषा प्रकरण पर जानकारी देते हुए डीजीपी, साथ में बैठें आईजी व एसपी।

पोस्टमॉर्टम में सामने आया कि शव को कुत्तों के झुंड ने नोचा था। सुसाइड नोट की जांच भी कराई गई थी। अब केस की जांच CBI करेगी। DGP ने कहा कि केस CBI को देने का जो निर्णय हुआ, इससे PGI के वैज्ञानिक और डॉक्टरों की काबिलियत पर कोई प्रश्नचिन्ह नहीं है। जनभावना को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया।

लोगों ने सोनीपत की मनीषा को दी श्रद्धांजलि

मनीषा की मौत मामले में सोशल मीडिया पर सोनीपत की युवती मनीषा शर्मा के फोटो और वीडियो शेयर कर श्रद्धांजलि दी। लोग सोनीपत की मनीषा के फोटो पर लिखकर ही न्याय की मांग करते रहे और दोषियों को पकड़कर कड़ी सजा भी मांग की गई।

यहां तक कि अपनी पोस्टों के साथ लोग सोनीपत की ही युवती का अकाउंट टैग कर रहे हैं। इन सभी चीजों से परेशान होकर अब सोनीपत की युवती मनीषा शर्मा को खुद सामने आना पड़ा। उसने एक वीडियो शेयर कर कहा है- वह मैं नहीं हूं। लोग अपनी मिसअंडरस्टेंडिंग दूर करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button