राष्ट्रीय

Rahul Gandhi Voter Rights Yatra on seventh day in Katihar | बिहार में वोटर अधिकार यात्रा का…

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा का आज शनिवार को 7वां दिन है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव शनिवार सुबह कटिहार के कुर्सेला पहुंचे हैं।

.

आनेवाले दिनों में वोटर अधिकार यात्रा में कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे। प्रियंका गांधी 26-27 अगस्त को इस यात्रा का हिस्सा होंगी।

कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने Xपर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, ‘मतदाता अधिकार यात्रा वोट चोरी के खिलाफ एक ऐतिहासिक आंदोलन बन गई है, जो न केवल बिहार, बल्कि पूरे भारत के लोगों को आकर्षित कर रही है।’

‘आने वाले हफ्ते में भारत और कांग्रेस के प्रमुख नेता इस यात्रा में शामिल होंगे। 26-27 अगस्त – प्रियंका गांधी, 27 अगस्त – तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, 29 अगस्त को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, 30 अगस्त को उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव इस यात्रा में शामिल होंगे।’

‘इसके अलावा आने वाले दिनों में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेवंत रेड्डी, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखू सुखविंदर के अलावा विपक्ष के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।’

वोटर अधिकार यात्रा से जुड़ी कुछ तस्वीरें….​​​​

कटिहार के कुर्सेला में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़।

राहुल-तेजस्वी का काफिला कुर्सेला से आगे कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र की ओर निकल गया।

कुर्सेला से सिमरिया पहुंचेगी यात्रा

सुबह 8 बजे वोटर अधिकार यात्रा कुर्सेला चौक से शुरू होकर समेली, डूमर और गेड़ाबारी होते हुए कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र के सिमरिया पहुंचेगी। यहां एक घंटे का लंच ब्रेक होगा।

इसके बाद शाम 4 बजे यात्रा कारगिल चौक से फिर से शुरू होगी। यह यात्रा अंबेडकर चौक, मोंगरा फाटक चौक, डंडखोरा और सौनैली मार्ग से होते हुए कदवा कुम्हरी पहुंचेगी।

शाम 7:30 बजे राहुल गांधी यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद काफिला पूर्णिया जिले के लिए रवाना होगा।

‘वोट चोर महाराज बिहार आए थे’

शुक्रवार को वोटर अधिकार यात्रा के छठे दिन राहुल गांधी भागलपुर पहुंचs। यहां घंटा घर चौक पर राहुल गांधी ने कहा, ‘सरकार ने आम लोगों के लिए सभी रास्ते बंद कर दिए हैं। पहले OBC को दबाया जाता था। आपको मौका नहीं दिया जाता था।’

राहुल गांधी ने बीच सभा में संविधान की किताब मांगी और फिर कहा, ‘आजादी के बाद संविधान बना। इसमें लिखा है कि हिन्दुस्तान के सभी लोग एक जैसे हैं। हर व्यक्ति को संविधान एक वोट देने की आजादी देता है। वन मैन वन वोट, लेकिन पीएम मोदी और चुनाव आयोग मिलकर आपका वोट चोरी कर रहे हैं।

उन्होंने पीएम पर तंज कसते हुए कहा, ‘वोट चोर महाराज बिहार आए थे।’

सभा के दौरान लाइट नहीं होने पर राहुल गांधी ने कहा, ‘देखिए लाइट काट दी गई है, लेकिन लाइट काटने से आवाज नहीं दबा सकते। बिहार में एक भी वोट चोरी नहीं होने देंगे, यहां की जनता ने वोटर अधिकार यात्रा में यह बात साबित कर दिया।’

भागलपुर में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा।

तेजस्वी बोले- नीतीश अब नहीं बनेंगे सीएम

तेजस्वी यादव ने कहा कि, ‘राहुल गांधी जी जो सवाल पूछते हैं, पीएम मोदी उसका जवाब नहीं देते हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि, नीतीश पलटी मारते हैं, ये उनका आखिरी चुनाव है। मैं लिखकर देता हूं वो अब नीतीश कुमार बिहार के सीएम नहीं बनेंगे, बीजेपी उनका हिसाब कर देगी।’

इससे पहले मुंगेर के घोरघट में स्थानीय लोगों में राहुल-तेजस्वी को लेकर नाराजगी देखी गई। दरअसल, घोरघट में 20 फीट ऊंची भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण होना था। इसकी तैयारी भी की गई।

ये खबरें भी पढ़ें…

भारत जोड़ो से कितनी अलग बिहार की वोटर अधिकार यात्रा:पहले दो दिन पैदल नहीं, गाड़ी से चले राहुल; लोग बोले- वोट कटा, तो आए

बिहार की 50 विधानसभा सीटों पर राहुल की यात्रा:23 जिलों को कवर करेंगे, 2020 में महागठबंधन ने यहां 23 सीटें जीती थीं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button