ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार का हो गया पैचअप? इस कपल शो में ले सकते हैं एंट्री

बिग बॉस 17 में खूब ड्रामा करने के बाद अब लग रहा है कि एक्स-कपल ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार के बीच सब ठीक हो गया है. हाल ही में दोनों एक म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आए थे. वहीं ये जोड़ी अब एक रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. कपल शो में इस जोड़ी की एंट्री ने दर्शकों की ये जानने में एक्साइटमेंट बढ़ा दी है कि ये दोनों अब क्या करने वाले हैं. इसी के साथ ये दोनों बिग बॉस 17 के अपने साथी मुनव्वर फारुकी के साथ भी फिर से नज़र आएंगे. मुनव्वर अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे के साथ शो को को-होस्ट कर रहे हैं
ईशा मालवीय ने क्या कहा?
वहीं शो में एंट्री करने के बारे में बात करते हुए, ईशा ने कहा, “लाइफ का लोगों को एक-दूसरे के ऑर्बिट में वापस लाने का एक अजीब तरीका है. अभिषेक और मैंने ऐसे चैप्टर शेयर किए हैं जिन्हें लोगों ने स्क्रीन पर और उसके बाहर देखा है. लेकिन यह एक नया फेज है, एक नया टेस्ट है. हालांकि मैं यह नहीं बताऊंगी कि पति पत्नी और पंगा में हमारी एंट्री से दर्शकों को क्या देखने को मिलेगा, लेकिन मुझे पता है कि वे हमारा एक ऐसा साइड देखेंगे जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखा होगा.”
अभिषेक कुमार ने क्या कहा?
अभिषेक ने कहा, “ईशा और मैंने दुनिया के सामने उतार-चढ़ाव और संघर्ष से भरा सफर तय किया है. इस शो में साथ काम करना दर्शकों को हैरान करने जैसा था. पति पत्नी और पंगा में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है और यह बेहद यादगार होने वाला है.”
बिग बॉस में ईशा के एक्स अभिषेक और समर्थ हुए थे शामिल
बता दें कि ईशा और अभिषेक पहली बार टेलीविजन शो उडारियां के सेट पर मिले थे. उनका ऑन-स्क्रीन रोमांस जल्द ही असल जिंदगी में भी छा गया. हालांकि, बिग बॉस 17 में जाने से पहले दोनों अलग हो गए और ईशा ने समर्थ जुरेल को डेट करना शुरू कर दिया था. बाद में समर्थ ने भी सलमान खान के शो में भाग लिया था. ऐसे में बिग बॉस के घर के अंदर ईशा मालवीय के एक्स अभिषेक और समर्थ की एक साथ मौजूदगी के कारण उनके बीच काफी तनाव भरी सिचुएशन पैदा हो गई थी. बाद में ईशा का समर्थ से भी ब्रेकअप हो गया था. इन सबके बीच अब एक बार फिर ईशा और अभिषेक पब्लिकली साथ नजर आ रहे हैं.
पति-पत्नी और पंगा कब होता है टेलीकास्ट
वहीं टीवी शो पति पत्नी और पंगा की बात करें तो ये हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर टेलीकास्ट होता है. शो में नजर आने वाली सात जोड़ियों में हिना खान और रॉकी जायसवाल, रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला, अविका गौर और मिलिंद चांदवानी, देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी, ममता लेहरी और सुदेश लेहरी, गीता फोगट और पवन कुमार, और स्वरा भास्कर और फहद अहमद शामिल है.
ये भी पढ़ें:-Coolie Box Office Collection Day 9: ‘कुली’ की कमाई पर लगा ग्रहण, 9वें दिन किया अब तक का सबसे कम कलेक्शन