राज्य

Collector took a meeting of district level officers Dungarpur Rajasthan | कलेक्टर ने ली जिला…

डूंगरपुर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने अधिकारियों की बैठक ली।

डूंगरपुर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने जिला परिषद के ईडीपी सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने पंचायती राज उपचुनाव, हर घर तिरंगा अभियान और 9 अगस्त को होने वाले विश्व आदिवासी दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की।

.

कलेक्टर ने राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार पंचायती राज उपचुनाव 2025 के लिए जिला परिषद संख्या 09 और पंचायत समिति सदस्य संख्या 16 के रिक्त पदों पर होने वाले चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मतदान दल प्रकोष्ठ गठन, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ, मतदान केंद्रों का प्रकाशन, चेक पोस्ट, पोलिंग पार्टी की रवानगी और रोड चार्ट की जानकारी ली।

इसके साथ ही ईवीएम, वीवीपैट, वेयर हाउस, ट्रेनिंग सेल, वीडियोग्राफी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, सुरक्षा व्यवस्था, बिजली और पेयजल व्यवस्था सहित सभी प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों से जानकारी लेकर सुव्यवस्थित और पारदर्शी तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए तीन चरणों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी ली। इसमें तिरंगा प्रदर्शनी, तिरंगा कैनवास, बाइक रैली, ट्रैक्टर रैली, तिरंगा यात्रा, साफ-सफाई और राजकीय भवनों की सजावट शामिल है।

उन्होंने विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम की भी समीक्षा की। इसमें शिलान्यास, लोकार्पण की तैयारी, विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी, विभागीय स्टॉल्स और लाभ वितरण की व्यवस्था पर चर्चा की गई।

कलेक्टर ने कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, इंटरनेट कनेक्टिविटी और मंच संचालन सहित अन्य बिंदुओं पर भी समीक्षा करते हुए सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button