राज्य

Hathkad liquor is still being made in Jaipur rural | जयपुर ग्रामीण में बन रही हथकड़ शराब: पुलिस…

प्रदेश में हथकड़ शराब पूरी तरह से बैन हैं। इसे बनाना कानूनी रूप से अपराध होने के बाद भी जयपुर ग्रामीण के आंधी थाना इलाके में एक व्यक्ति इसे से बना कर बेच रहा था। आंधी थाना पुलिस ने अधिकारियों के आदेश पर छापा मारा तो पुलिस को मौके से 3 हजार लीटर वॉश औ

.

जयपुर ग्रामीण एसपी राशि डोगरा डूडी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ शराब के धंधे में लिप्त नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिये हुए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) रजनीश पूनियां व सीओ जमवारामगढ प्रदीप यादव के निर्देशन में थानाधिकारी आँधी एसआई रमेश की टीम ने हैड कांस्टेबल सीताराम की सूचना पर पैडियावाली ढाणी तन किलचपुरी में दबिश दी। जहां पर एक एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना थी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो मौके पर 10 लीटर अवैध हथकड़ शराब पाई गई। जिसको मौके पर जब्त किया गया व आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही हैं। पुलिस टीम ने मौके से 3 हजार लीटर वॉश को नष्ट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button