Santragachhi-Ajmer weekly special train will be operated during festivals | त्योहारों में…

दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ जैसे बड़े त्योहारों के समय यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक बड़ी सुविधा की घोषणा की है। अब संतरागाछी (पश्चिम बंगाल) से अजमेर (राजस्थान) के बीच एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया समेत यह ट्
.
इस ट्रेन का संचालन सीमित समय के लिए किया जाएगा, जिससे त्योहारों पर घर आने-जाने वाले लोगों को बहुत राहत मिलेगी। दोनों दिशाओं से ट्रेन का 10-10 ट्रिप करवाया जाएगा।
22 सितंबर से 17 नवंबर तक दोनों दिशाओं से चलेगी ट्रेनों
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि, ट्रेन संख्या 08611 संतरागाछी-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल 22 सितंबर से 24 नवंबर तक हर सोमवार शाम 7 बजे संतरागाछी से रवाना होगी और बुधवार दोपहर 3 बजे अजमेर पहुंचेगी।
इसी तरह, वापसी की ट्रेन संख्या 08612 अजमेर-संतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल 25 सितंबर से 27 नवंबर तक हर गुरुवार रात 11:40 बजे अजमेर से चलेगी और शनिवार शाम 4 बजे संतरागाछी पहुंचेगी। दोनों दिशाओं से ट्रेन का 10-10 राउंड किया जाएगा।
चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन
यह विशेष ट्रेन कई प्रमुख स्टेशनों जैसे खड़कपुर, टाटानगर, चांडिल, पुरूलिया जं., मुरी, रांची, लोहरदगा, टोरी, लातेहार, बरवाडीह, डालटन गंज, गढवा रोड, रेणुकूट, चोपन, सिंगरौली, बरगवां, सरई ग्राम, ब्योहारी, खन्ना बंजारी, कटनी मुरवारा, दामोह, सागर, बीना मालखेड़ी, अशोक नगर, गुना, रूठियाई, अटरू, बारां, सोगरिया, बून्दी, मांडलगढ़, चंदेरिया, भीलवाडा, बिजयनगर व नसीराबाद आदि शामिल हैं। इस ट्रेन का ठहराव चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया स्टेशन पर भी होगा, जो कि चित्तौड़गढ़ शहर से बहुत नजदीक है।
इससे चित्तौड़गढ़ और आसपास के यात्रियों को सीधी रेल सेवा का लाभ मिलेगा, खासकर त्योहारों पर जब अन्य ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है।
कुल 20 डिब्बे होंगे ट्रेन में, सेकेंड स्लीपर में होंगे 12 कोच
इस ट्रेन में कुल 20 डिब्बे होंगे, जिसमें 02 थर्ड एसी, 12 सेकेंड स्लीपर, 04 सामान्य (जनरल) श्रेणी के कोच और 02 गार्ड डिब्बे होंगे। इसका मतलब है कि हर वर्ग के यात्री चाहे वे आरक्षित बर्थ लेना चाहें या सामान्य डिब्बे में सफर करना चाहें सभी के लिए सुविधा उपलब्ध होगी।
चित्तौड़गढ़ के लोगों के लिए विशेष लाभ
त्योहारों के मौसम में अक्सर चित्तौड़गढ़ के यात्रियों को राजस्थान के अन्य शहरों या पूर्वी भारत की ओर जाने के लिए कनेक्टिंग ट्रेनों पर निर्भर रहना पड़ता है। अब इस विशेष ट्रेन के चंदेरिया ठहराव के कारण सीधी और आसान यात्रा का विकल्प मिलेगा। स्टूडेंट्स, नौकरीपेशा लोग, व्यापारी और त्योहारों में घर जाने वाले आम नागरिक सभी को इसका फायदा होगा।