मानसून में इन तरीकों से अपने गैजेट का रखें ध्यान नहीं तो होगा बड़ा नुकसान
इस साल मानसून में झमाझम बारिश हो रही है. देश के कई शहरों में बाढ़ जैसी स्थितियां उत्पन्न हो गई है. भारी बारिश के बीच भी लोगों को अपने ऑफिस, कॉलेज और दूसरे कामों के लिए बाहर जाना पड़ रहा है. ऐसे में मोबाइल, स्मार्टवॉच और लैपटॉप आदि के भीगने का खतरा बना रहता है. थोड़ा-सा पानी भी महंगे गैजेट का खेल बिगाड़ सकता है. ऐसे में कुछ टिप्स अपनाकर आप इस मानसून के मौसम में अपने गैजेट का ध्यान रख सकते हैं.
गैजेट को कवर करके चलें
अगर आपको बारिश में कहीं बाहर जाना पड़ रहा है तो कोशिश करें कि आपके गैजेट पानी और नमी से बचे हुए रहें. इसके लिए टैबलेट, स्मार्टवॉच और लैपटॉप आदि को वाटरप्रूफ बैग कया बैकपैक में डाला जा सकता है. वाटरप्रूफ बैग आसानी से मिल जाते हैं और इनकी कीमत भी कम होती है. ये सस्ते बैग आपको बड़े नुकसान से बचा सकते हैं.
गैजेट भीग जाए तो करें ये काम
अगर बारिश में आपके गैजेट भीग जाते हैं तो पैनिक होने की जरूरत नहीं है. सबसे पहले अपने डिवाइस को स्विच ऑफ कर दे. ऐसा करने से उसमें शॉर्ट-सर्किट का खतरा कम हो जाएगा. इसके बाद इससे सिम कार्ड या मेमोरी कार्ड निकाल दें. कुछ लोग डिवाइस को ड्राई करने के लिए माइक्रोवेव और हेयर ड्रायर आदि का यूज करते हैं. ऐसा करना खतरनाक हो सकता है. गर्मी के कारण डिवाइस को नुकसान पहुंच सकता है.
गीले डिवाइस को चार्ज न करें
कुछ लोग जल्दबाजी या लापरवाही के चलते गीले डिवाइस को चार्जिंग पर लगा देते हैं. ऐसा करने से बचना चाहिए. गीले डिवाइस को चार्ज करने पर शॉर्ट सर्किट का खतरा रहता है, जिससे यह पूरी तरह खराब हो सकता है. गैजेट के पूरी तरह सूख जाने के बाद ही उसे चार्ज करें.
अपने गैजेट साफ और सुरक्षित जगह पर रखें
बारिश के मौसम में कभी भी अपने डिवाइस खिड़कियों या दरवाजे के पास न रखें. ऐसी जगहों पर बारिश की बूंदें गिरने का खतरा रहता है, जिससे डिवाइस खराब हो सकता है. इसलिए हमेशा अपने डिवाइसेस साफ, सूखी और सुरक्षित जगहों पर रखें.