Russian Woman Compares Gurugram’s Flooded Streets to Venice in Viral Instagram Reel | रशियन…

गुरुग्राम में रहने वाली रशियन महिला ने जलभराव को लेकर इसकी तुलना वेनिस से की है।
हरियाणा के गुरुग्राम की सड़कों पर मूसलाधार बारिश के बाद जलभराव ने लोगों का ध्यान खींचा, लेकिन इसे लेकर चर्चा सोशल मीडिया पर तब और तेज हो गई जब एक रूसी महिला ने अपने इलाके का वीडियो शेयर करते हुए इसे इटली के शहर वेनिस से जोड़ दिया। इंस्टाग्राम पर वायर
.
गुरुग्राम में रहने वाली एलिजा उए नाम की रूसी महिला ने बारिश से पहले और बाद का अपने इलाके का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। वीडियो की शुरुआत में वह अपनी गली की सामान्य, सूखी स्थिति दिखाती है। महिला चुटकी बजाती है और वही गली पानी से भरी दिखाई देती है।
महिला पहले गली दिखाती है। इसके बाद चुटकी बजाते ही गली में पानी भरा हुआ दिखता है।
यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे वीडियो में टेक्स्ट ओवरले लिखा है- “मैं गुड़गांव में हूं, प्लीज यूनिवर्स मुझे वेनिस घुमा दें।” इसके साथ ही उन्होंने मजेदार कैप्शन जोड़ा-“अगली बार मुझे पेरिस जाना चाहिए।” इस वीडियो के बैकग्राउंड में एक हिंदी गाना भी चल रहा है।
इस क्लिप को इंस्टाग्राम पर अब तक 22 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और यूजर्स जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं। काफी यूजर्स मजाकिया अंदाज में इस तुलना की चर्चा में शामिल हो रहे हैं।
एलिजा उए ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट की है।
वीडियो पर लोगों ने क्या कहा…
मेट्रो और वेनिस दोनों का एहसास: इस पोस्ट को करीब 45 हजार लोग लाइक और 817 लोग कमेंट कर चुके हैं। एक यूजर ने लिखा कि सिर्फ गुड़गांव ही आपको मेट्रो और वेनिस, दोनों का एहसास एक साथ दे सकता है। एक अन्य ने कमेंट किया कि मैं यहां सालों से रह रहा हूं, कुछ भी नहीं बदला है।
वेनिस के टिकट महंगे, गुरुग्राम में मुफ्त: तीसरे यूजर ने कमेंट किया कि कम से कम आपको वेनिस तो मिल गया, हमें तो सिर्फ गड्ढे और अव्यवस्था ही मिलती है। किसी और ने मजाक में कहा कि वेनिस के टिकट इतने महंगे हैं कि गुड़गांव ने मुफ़्त में कर दिया।
अटलांटिस के उदय जैसा लग रहा: यह एक और यूजर ने कहा कि यह मजेदार तो है, लेकिन दुखद भी है कि ऐसा शहर हर बारिश के बाद भी डूब रहा है। एक अन्य ने मजाक में कहा कि वेनिस को भूल जाइए, यह तो अटलांटिस के उदय जैसा लग रहा है। एक और दर्शक ने कहा कि जब तक आपको पानी से होकर नहीं गुजरना पड़ता, तब तक सब कुछ मजेदार है। वीडियो में तो खूबसूरत लग रहा है, लेकिन असल में बहुत बुरा।
अब समुद्र के नजारे वाले अपार्टमेंट बिकेंगे: एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि पहले मेट्रो आई, अब क्या वेनिस विकास की कहानी है। इससे ज्यादा मजेदार कमेंट करने वाले यूजर ने लिखा कि इस रफ़्तार से तो प्रॉपर्टी डीलर जल्द ही गुड़गांव में समुद्र के नजारे वाले अपार्टमेंट बेचने लगेंगे।
फ्रांसीसी महिला ने की गुरुग्राम की तुलना सुअर के घर से इससे पहले फ्रांस की एक महिला मैथिडे आर ने भी गुरुग्राम की जलभराव तीखा तंज कसा था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर गुरुग्राम की कुछ फोटो डालकर अपनी भड़ास निकाली है। लोकल अथॉरिटी से मैथिडे इतनी गुस्सा हैं कि उसने गुरुग्राम की तुलना सुअर के घर से कर डाली। उनका कहना है कि यहां रहना पूरी तरह अभिशप्त है।
उन्होंने यहां तक कहा कि लोग अच्छा जीवन जीने के लिए टैक्स दे रहे हैं, लेकिन उस पैसे से अफसरों के महल बन रहे हैं। बता दें कि फ्रांसीसी महिला मैथिडे आर लंबे समय से गुरुग्राम में रह रही हैं और उन्होंने एक भारतीय से शादी की है।
फ्रांसिसी महिला मैथिडे आर, जिन्होंने गुरुग्राम में गंदगी की समस्या पर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की।
लोग खुद को अभिशप्त महसूस कर रहे मैथिडे आर ने एक्स पर लिखा- जो एक शानदार आधुनिक, शांत शहर हो सकता था, वह बड़े कूड़े के ढेर में तब्दील हो गया है। कई पुराने दोस्त दिल्ली वापस जा रहे हैं या भारत छोड़कर हमेशा के लिए जा रहे हैं, इस उम्मीद के साथ कि वहां उन्हें राहत मिलेगी। लेकिन उनका क्या जो यहां फंसे हुए हैं? कई लोग खुद को अभिशप्त महसूस करते हैं।
गुरुग्राम के जैकबपुरा में बच्चे के साथ बोटिंग का मजा लेता युवक। (फाइल)