Cyber alert; Avoid links and messages with tempting offers | साइबर अलर्ट; लुभावने ऑफर के लिंक…

पुलिस मुख्यालय की साइबर सैल ने ठगों से बचने के लिए अलर्ट जारी किया है। इसमें बताया कि ठग इन दिनों लुभावने ऑफर से जुड़े लिंक और मैसेज भेज रहे हैं। ऐसे में अनजान लिंक और मैसेज से बचें। साइबर क्राइम के एसपी शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि साइबर अपराधी नकल
.
{रैंसमवेयर: एप्स के जरिए आपके मोबाइल व कम्प्यूटर को हैक करके ठगी कर रहे हैं। नौकरी या लोन का ऑफर देकर लुभावने लिंक और मैसेज भेजकर ठगी करते हैं।
{मालिशियस एप्स: थर्ड-पार्टी स्टोर्स से डाउनलोड किए गए ये एप्स आपका डेटा चुराकर ठगी करा सकते हैं।
{अनजान लिंक पर क्लिक न करें : किसी भी संदिग्ध एसएमएस, ई-मेल या मैसेज में आए लिंक की जांच करें। अपनी निजी जानकारी किसी के साथ शेयर ना करें।
{केवल एप स्टोर या प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें। अज्ञात क्यूआर कोड को स्कैन न करें। अपनी डिवाइस के स्ट्रॉन्ग रखे।
{सावधानी के बावजूद भी ठगी हो जाती हैं तो https://cybercrime.gov.in पर शिकायत करें। या साइबर हेल्पलाइन 1930, 9256001930-9257510100 पर सूचना दें।