शिक्षा

Aditya from Uttarakhand became the first crorepati of KBC 17 | उत्तराखंड के आदित्‍य बने KBC 17…

11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कौन बनेगा करोड़पति यानी KBC के 17वें सीजन का पहला करोड़पति मिल गया है। आदित्य कुमार ने इस सीजन के 8वें एपिसोड में 1 करोड़ जीते। इस दौरान उन्होंने 15 सवालों के सही जवाब दिए।

1 करोड़ रुपए का सवाल था-

‘पहले परमाणु बम में इस्तेमाल होने वाले प्लूटोनियम तत्व को अलग करने वाले वैज्ञानिक के नाम पर इनमें से किस तत्व का नाम पड़ा है?’

इसके 4 ऑप्शन थे-

  1. सीबोर्गियम
  2. आइंस्टाइनियम
  3. माइटनेरियम
  4. बोह्यियम

उन्होंने 50-50 लाइफलाइन का उपयोग करते हुए सीबोर्गियम (Seaborgium) चुना, और यह सही साबित हुआ।

आदित्य कुमार का जन्म उत्तराखंड के एक छोटे शहर में हुआ। इनके चार पीढ़ियों से कोई सेना या पुलिस में नहीं था। वो अपने परिवार से पहले व्‍यक्‍ति हैं, जो आर्म्‍ड फोर्सेज में नौकरी कर रहे हैं। आदित्य के माता पिता गाजियाबाद में रहते हैं जबकि उनकी दादी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गांव में रहती हैं।

अमिताभ बच्चन ने 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब देने पर आदित्य को एक ब्रीजा कार भी दी है।

आदित्य ने अपने कॉलेज के दिनों से ही यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPSC सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस (CAPF) एग्जाम की प्रिपरेशन स्टार्ट कर दी थी। इस एग्जाम को क्लियर करके CRPF, BSF, CISF, ITBP और SSB में असिस्टेंट कमांडेंट बनते हैं।

अपनी प्रिपरेशन के दौरान आदित्य 10 बाई 10 के कमरे में रहते थे। कमरे में ढेर सारी किताबें थीं। इस दौरान उन्‍होंने 1 साल तक खुद को कैद कर लिया था।

ऑल इंडिया छठी रैंक हासिल की

आदित्य साल 2017 में BITS पिलानी के हैदराबाद कैंपस से ग्रेजुएट हुए। इसके साथ ही उन्होंने UPSC CAPF का एग्जाम दिया। उन्होंने फर्स्ट अटेम्प्ट में ऑल इंडिया छठी रैंक हासिल की। वहीं, पहले पेपर में वो ऑल इंडिया टॉपर थे।

उकाई थर्मल पॉवर स्टेशन पर कार्यरत हैं

इसके साथ ही वो सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स यानी CISF में असिस्टेंट कमांडेंट बने। फिर प्रमोट होकर डिप्टी कमांडेंट के रूप में काम कर रह हैं। वो वर्तमान में उकाई थर्मल पॉवर स्टेशन यानी UTPS में डिप्टी कमांडेंट (CISF) के पद पर तैनात हैं। उनके अंडर में 200 CISF जवानों की यूनिट काम करती है।

KBC के 17वें सीजन के पहले करोड़पति बनकर ऑफिस पहुंचे आदित्य का भव्य स्वागत हुआ।

आदित्य के पिता 18 बार सेना के सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड (SSB) से रिजेक्‍ट हो गए थे, लेकिन आदित्‍य कुमार ने पहले प्रयास में ही UPSC CAPF परीक्षा पास की।

हालांकि इनकी पहचान को लेकर मीडिया में कई भ्रामक जानकारियां प्रचारित की जा रही है।

——————————-

ये खबर भी पढ़ें…

आर्यन खान की पहली निर्देशित वेब सीरीज Netflix पर: लंदन-लॉस एंजिलिस से पढ़ाई की; D’yavol व्हिस्की और वोडका लॉन्‍च किए, जानें कंप्लीट प्रोफाइल

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का प्रिव्यू वीडियो रिलीज हो गया है। आर्यन बतौर राइटर-डायरेक्टर अपना डेब्यू कर रहे हैं। बुधवार, 20 अगस्त को मुंबई में एक भव्य आयोजन में इस वेब सीरीज का ट्रेलर लॉन्च किया गया।

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ वेब सीरीज 18 सितंबर 2025 से OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर स्ट्रीम होगी। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button