Rajasthan CM approves reduction of fare from 80 to 40 rupees, decision will be taken in 45 days…

मुख्यमंत्री ने जयपुर में लघु उद्योग भारती और राजस्थान प्रदेश के मार्बल प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मार्बल उद्योग को बड़ी राहत दी है। उन्होंने मार्बल की रॉयल्टी को 80 रुपए से घटाकर 40 रुपए करने की मंजूरी दे दी है।
.
मुख्यमंत्री ने जयपुर में शुक्रवार को लघु उद्योग भारती और राजस्थान प्रदेश के मार्बल प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मार्बल खंडों पर एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया। यह कमेटी 45 दिन में रॉयल्टी से जुड़े मुद्दों का समाधान करेगी। जल्द ही इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
बैठक में राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी और कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ मौजूद रहे। लघु उद्योग भारती से राष्ट्रीय सचिव नरेश पारीक और प्रदेश उपाध्यक्ष नटवर अजमेरा भी शामिल हुए।
राजसमंद, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा के उद्यमी भी बैठक में उपस्थित थे। प्रमुख खान सचिव टी रविकांत और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।