भारत-पाकिस्तान या कोई और? वीरेंद्र सहवाग ने एशिया कप के विजेता पर की हैरतअंगेज भविष्यवाणी

Virender Sehwag Prediction On Asia Cup 2025: एशिया कप इस बार ODI की जगह टी20 फॉर्मेट में होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. भारत का पहला मैच यूएई के खिलाफ 10 सितंबर को होगा. वहीं भारत और पाकिस्तान की टक्कर 14 सितंबर को दुबई में देखने को मिलेगी. इसके बाद टीम इंडिया ओमान के खिलाफ ग्रुप स्टेज का तीसरा मैच खेलेगी. एशिया कप में भारत का सफर कैसा रहने वाला है, इसे लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भविष्यवाणी की है.
वीरेंद्र सहवाग की बड़ी भविष्यवाणी
भारत के दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर कहा कि एशिया कप में टीम इंडिया का हमेशा ही बेस्ट परफॉर्मेंस देखने को मिलता है. आज के समय में टीम के पास किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए स्किल, बैलेंस और माइंडसेट है. लेकिन भारत के लिए एशिया कप आसान नहीं रहने वाला है.
वीरेंद्र सहवाग ने आगे कहा कि टीम इंडिया के लिए दुबई में होने वाला मुकाबला हाई-प्रेशर हो सकता है, लेकिन ये पूरी तरह से वही स्टेज है जब हमारे प्लेयर्स और भी ज्यादा चमकते हैं. सहवाग ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि टीम इंडिया फिर एक बार एशिया कप की ट्रॉफी उठाकर देश को गर्व का अनुभव कराएगी.
दुबई में होगा भारत-पाकिस्तान मैच
वीरेंद्र सहवाग दुबई में होने वाले जिस हाई-प्रेशर मैच की बात कर रहे हैं, वो 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. पहलगाम आतंकी हमले के बाद ये पहला क्रिकेट मैच होने वाला है. एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है और सूर्यकुमार यादव को टीम की कप्तानी सौंपी गई है.
एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण
यह भी पढ़ें