खेल

टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 7 बल्लेबाज, बड़े-बड़े दिग्गज लिस्ट में नहीं; जानें…

2025 एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है. जिसकी शुरुआत 9 सितंबर से होनी है. यह सिर्फ तीसरी बार होगा, जब एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इससे पहले साल 2016 और 2022 में एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया है. इस दौरान सबसे ज्यादा रन भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने बनाए हैं. कोहली अब टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं.

टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 7 बल्लेबाज

  • विराट कोहली

टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. कोहली ने 10 मैचों में लगभग 86 की औसत से 429 रन बनाए हैं. जिसमें तीन अर्धशतक और एक शतक शामिल है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132 का रहा है.

  • मोहम्मद रिजवान

पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. रिजवान ने 6 मैचों में 56.20 की औसत और 117.57 के स्ट्राइक रेट से 281 रन बनाए हैं. रिजवान ने तीन अर्धशतक जड़े हैं.

  • रोहित शर्मा

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. रोहित ने 9 मैचों में 30.11 की औसत और 141.14 की स्ट्राइक रेट से 271 रन बनाए हैं. रोहित ने इस दौरान 2 अर्धशतक जड़े हैं.

  • बाबर हयात

हांग कांग के खिलाड़ी बाबर हयात ने 5 मैचों में 47 की औसत और लगभग 147 की स्ट्राइक रेट से 235 रन बनाए हैं. जिसमें 1 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है.

  • इब्राहिम जादरान

अफगानिस्तान के बल्लेबाज का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. जादरान ने 5 मैचों में 65.33 की औसत से 196 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 104.25 का रहा है.

  • भानुका राजपक्षा

श्रीलंका के बल्लेबाज भानुका राजापक्क्षा ने 6 मैचों में लगभग 48 की औसत और 150 की स्ट्राइक रेट से 191 रन जड़े हैं. जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है.

  • सब्बीर रहमान

बांग्लादेश के बल्लेबाज सब्बीर रहमान इस लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं. रहमान ने 36.20 की औसत और 122.29 की स्ट्राइक रेट से 181 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- Asia Cup: सुपर ओवर या बॉल आउट? जानें एशिया कप में मैच टाई होने पर कैसे निकलेगा नतीजा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button