एशिया कप में सबसे ज्यादा फाइनल किस टीम ने खेले? भारत टॉप पर नहीं; देखें लिस्ट

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है. इस बार एशिया कप के खिताब के लिए 8 टीमों के बीच टक्कर होगी. यह एशिया कप का 17वां संस्करण होगा. इससे पहले जान लीजिए बीते 16 संस्करण में किस टीम ने सबसे ज्यादा फाइनल खेले हैं.
एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा फाइनल खेलने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है. श्रीलंका ने कुल 12 बार एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई है. जिसमें से 6 बार उसने खिताब जीता है.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत है. भारत ने कुल 11 बार एशिया कप का फाइनल खेला है. इस दौरान भारतीय टीम ने 8 बार खिताब अपने नाम किया है.
पाकिस्तान टीम इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है. पाकिस्तान ने 5 बार एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई है. जिसमें से वो सिर्फ दो बार खिताब जीत सका है.
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर बांग्लादेश टीम है. बांग्लादेश ने कुल 3 बार एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई है. लेकिन वो एक बार भी खिताब जीत नहीं सका है.
इसके अलावा अफगानिस्तान, नेपाल, यूएई और हांगकांग एशिया कप के इतिहास में कभी भी फाइनल में जगह नहीं बना पाए हैं. इस साल ये सभी टीमें इतिहास रचने के मंसूबे से उतरेंगी.
Published at : 22 Aug 2025 11:10 PM (IST)