Himachal Pradesh Heavy rain alert; Landslide | Flash flood | Shimla | Kullu | Mandi | Una |…

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के बंजार बस स्टैंड के पास आज (शुक्रवार) दोपहर 12 बजे के करीब लैंडस्लाइड हो गया। इससे टैक्सी यूनियन का दफ्तर को नुकसान पहुंचा है। गनीमत यह रही कि कोई राहगीर और गाड़ी इसकी चपेट में नहीं आई।
.
मौसम विभाग के अनुसार, आज रात से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इसे देखते हुए ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा और कांगड़ा जिला में आज रात में बारिश का यलो अलर्ट दिया गया है। कल से 4 दिन तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया।
अगले कल ऊना, मंडी, शिमला और सिरमौर जिला में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। लोगों को लैंडस्लाइड संभावित क्षेत्रों और नदी नालों के आसपास नहीं जाने की सलाह दी गई है। ऊना में जल भराव हो सकता है। ऐसे में सतर्कता जरूरी है। 24 अगस्त को दो जिले कांगड़ा और सिरमौर, 25 अगस्त को कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर में भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
27 अगस्त तक जारी रहेगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ों पर 27 अगस्त तक बारिश से राहत के आसार नहीं है। इस मानसून सीजन में बारिश से भारी तबाही हो रही है। अब तक 2282 करोड़ रुपए की सरकारी व प्राइवेट संपत्ति नष्ट हो चुकी है।
650 घर जमींदोज, 2232 करोड़ का नुकसान
भारी बारिश, बाढ़ व लैंडस्लाइड से 650 घर पूरी तरह जमींदोज और 2232 घरों को आंशिक नुकसान हो चुका है। इसी तरह 385 दुकानें और 2597 गोशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं।
ऊना में नॉर्मल से 108%, कुल्लू में 105% अधिक बारिश
मानसून सीजन के दौरान (20 जून से 20 अगस्त) के बीच सामान्य से 17 प्रतिशत ज्यादा और अगस्त महीने में नॉर्मल से 32 प्रतिशत अधिक बादल बरस चुके हैं। कुल्लू जिला में नॉर्मल से 105 प्रतिशत अधिक, ऊना में 108 प्रतिशत, सोलन में 91 प्रतिशत, शिमला में 94 प्रतिशत, बिलासपुर में 59 प्रतिशत, चंबा 13, हमीरपुर 41, कांगड़ा 11, किन्नौर 53, मंडी 41 और सिरमौर में सामान्य से 21 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है।