राज्य

Fraud by luring people with cheap houses | सस्ते मकान का झांसा देकर की ठगी: प्रोजेक्ट बंद होने…

जोधपुर के प्रताप नगर सदर थाना में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत सस्ता मकान देने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने बताया- आरोपियों ने उसे आवास का झांसा देकर पैसे ले लिए और अभी तक न तो पैसे लौटाये और न हीं मकान दिया है।

.

गिरधर स्ट्रीट भीमजी का मोहल्ला निवासी ओमप्रकाश पुत्र गिरदत्त ने प्रताप नगर सदर थाने में न्यायालय परिवाद के जरिए इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि उसने मैसर्स विक्रमसिंह मैसर्स नागनाराय इंफ्रा की ग्राम खोखरिया में सस्ते मकान का विज्ञापन देखा। इसके बाद पीड़ित ने संपर्क करके अपनी पत्नी रेखा के नाम से एक एलआईजी 3 बीएचके फ्लैट की बुकिंग कराई जिसकी कुल राशि 12 लाख 99 हजार रुपए निश्चित की गई।

चेक के जरिए दी राशि

इसके बाद पीड़ित ने विभिन्न किस्तों में 453750 चेक के माध्यम से दिए उसके बाद 19 जुलाई 2021 को लिखित में करारनामा किया गया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि इसके बाद आरोपी ने निश्चित समय में फ्लैट बनाकर नहीं दिया तो उनसे राशि वापस मांगी गई। इस पर आरोपी ने उन्हें राशि लौटाने का आश्वासन दिया और कहा कि यह प्रोजेक्ट बंद कर दिया गया है।

पीड़ित के नंबर किए ब्लॉक

इसके बाद जब आरोपी से बार-बार संपर्क किया गया तो उसने नंबर ब्लॉक कर दिए और इसके बाद संपर्क नहीं हो पाया ।इसके बाद पीड़ित ने परेशान होकर रिपोर्ट दर्ज करवाकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाइए लगाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button