3 बजे मिली अस्पताल से छुट्टी, चार घंटे बाद मैदान में खेलते दिखे संजू सैमसन; पूरा मामला जान सिर…

Kochi Blue Tigers vs Trivandrum Royals: संजू सैमसन को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. लेकिन इससे पहले ही इस खिलाड़ी का एक हैरतअंगेज कारनामा सामने आया है. संजू सैमसन एशिया कप से पहले केरल क्रिकेट लीग में कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए खेल रहे हैं. इस लीग के लिए डेब्यू मैच में ही संजू सैमसन का क्रिकेट के लिए जज्बा नजर आया. सैमसन तबीयत खराब होने के बावजूद मैदान पर मैच खेलने उतरे.
संजू सैमसन ने खराब तबीयत में खेला मैच
संजू सैमसन के एक करीबी ने मायखेल से बात करते हुए बताया कि ‘संजू को वायरल फीवर है और उन्हें खांसी भी है’. इसके साथ ही मैच से पहले ये भी जानकारी दी गई थी कि ‘संजू सैमसन की तबीयत फिलहाल ठीक नहीं है और वे आराम कर रहे हैं’. सैमसन को लेकर ये भी जानकारी सामने आई कि खराब तबीयत की वजह से इस खिलाड़ी को अस्पताल में भर्ती किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजू सैमसन गुरुवार, 21 अगस्त को केरल क्रिकेट लीग में अपना पहला मैच खेलने से पहले दोपहर 3 बजे तक अस्पताल में भर्ती थे और उनका मैच इसी दिन शाम 7 बजकर 45 मिनट पर शुरू होना था. सैमसन मैच शुरू होने से पहले डिस्चार्ज होकर सीधे क्रिकेट खेलने मैदान पर पहुंचे.
संजू सैमसन की वाइफ ने शेयर की फोटो
संजू की पत्नी चारुलता सैमसन ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की और अपने पति का अस्पताल में भर्ती होने का फोटो शेयर किया, जिसमें नजर आ रहा है कि सैमसन को ड्रिप लगाई गई है. वहीं अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद मैच खेलने पहुंचे सैमसन का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वे शानदार रन आउट करते नजर आ रहे हैं. इस मैच में अडानी त्रिवेंद्रम रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 97 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. संजू सैमसन ज्यादातर ओपनिंग करते ही नजर आते हैं, लेकिन छोटा लक्ष्य होने की वजह से कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने सैमसन को बल्लेबाजी करने नहीं भेजा और टीम ने संजू के बिना ही 11.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.
Sanju Samson wasted no time
First ball and he delivers a perfect throw #KCL2025 pic.twitter.com/Zt4nVuzXCu
— FanCode (@FanCode) August 21, 2025
यह भी पढ़ें