राज्य

Poster of eco-friendly paint launched in Jaipur | जयपुर में पर्यावरण अनुकूल पेंट का पोस्टर…

जयपुर में पोस्टर लॉन्च किया गया,  जिसमें अजीत नायर, गौरव गुर्जर, महेश धामनिया सहित पर्यावरण से जुड़े हुए कई लोगों उपस्थित रहे ।

दिवाली पर घरों ऑफिस और अन्य जगहों पर होने वाले वॉल पेंट कई बार जाने अनजाने में गंभीर बीमारियां भी दे जाते हैं लेकिन अब जयपुर राइट्स को इसे खतरा नहीं होगा क्योंकि जयपुर में पहली बार जैविक पेंट का उपयोग किया जाएगा जो पर्यावरण फ्रेंडली होने के साथ-साथ ल

.

गौरतलब है कि अभी तक उपयोग होने वाले पेंट बच्चों महिलाओं और सभी को बीमारियां देते थे और उनकी वजह से पेट होने के बाद कई दिन तक स्मेल भी नहीं जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा इसके लिए जयपुर में एक अनूठी पहल की गई है.

जयपुर में पोस्टर लॉन्च किया गया, जिसमें अजीत नायर, गौरव गुर्जर, महेश धामनिया सहित पर्यावरण से जुड़े हुए कई लोगों उपस्थित रहे ।

पोस्टर लॉन्च के दौरान अजीत नायर ने उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को बताया कि अनुसंधान एवं विकास (R&D) टीम ने लंबे समय की मेहनत से यह यूनीक उत्पाद तैयार किया है।

यह पेंट न केवल प्लांट बेस्ड एक्ट्रेट से तैयार है बल्कि यह कमरे के तापमान को सामान्य पेंट की तुलना में लगभग 10 डिग्री सेंटीग्रेड तक कम रखता है। ओपी कॉन्सेप्ट पेंट्स के एम.डी. अजीत नायर ने बताया कि पारम्परिक पेंट्स में उपयोग किए जाने वाले हानिकारक केमिकल्स की जगह इसमें हेल्थी- सेफ एंड टॉक्सिन -फ्री केमिकल्स का उपयोग किया गया है। यही कारण है कि यह उत्पाद न तो अस्थमा, एलर्जी, श्वसन व फेफड़ों की समस्याएं उत्पन्न करता है और न ही पेंट होने के बाद किसी प्रकार की जहरीली गंध छोड़ता है। इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह पेंट सामान्यतः: होने वाली काई और फफूंद को लंबे समय तक पनपने नहीं देता।

रिसर्च का नतीजा है जैविक पेंट:

अनुसंधान एवं विकास (R&D) टीम ने लंबे समय की मेहनत से यह यूनीक उत्पाद तैयार किया है। यह न सिर्फ पारम्परिक पेंट्स से सस्ता है बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी पूरी तरह सुरक्षित है।

विओसी फ्री और टॉक्सिन फ्री:

उन्होंने बताया कि यह पूरी तरह से वीऔसी फ्री और टॉक्सिन फ्री है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए सुरक्षित पेंट है और पेंट करने के तुरंत बाद कमरे का उपयोग संभव है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button