Rajasthan High Court On School Building Collapse Tragedy Video Update | Jhalawar News |…

झालावाड़ के मनोहरथाना ब्लॉक के पिपलोदी सरकारी स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई थी।
राजस्थान हाईकोर्ट ने प्रदेश की सरकारी स्कूलों के जर्जर क्लासरूम में चल रही पढ़ाई पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। जस्टिस महेंद्र गोयल की खंडपीठ ने आज सुनवाई करते हुए सरकार से कहा- प्रदेश के सरकारी स्कूलों में जर्जर क्लास रूम में किसी भी तरह की कक्षा नही
.
कोर्ट ने कहा- सरकार इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होने दे। उनके लिए वैकल्पिक इंतजाम किए जाएं। कोर्ट आज झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद लिए गए स्वप्रेरित प्रसंज्ञान से दर्ज जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी।
झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद लिए गए स्वप्रेरित प्रसंज्ञान से दर्ज जनहित याचिका पर आज कोर्ट ने सुनवाई की।
सरकार ने कहा- 86 हजार क्लासरूम जर्जर
सरकार ने आज हाईकोर्ट में प्रदेश की सरकारी स्कूलों को लेकर प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी। इसमें सरकार ने माना कि सरकारी स्कूलों के करीब 86 हजार से ज्यादा क्लासरूम जर्जर हो चुके हैं। यह पढ़ने लायक नहीं है।
सरकार ने रिपोर्ट में बताया- राज्य में पहली से 12वीं क्लास तक के कुल 63018 स्कूल है। इन स्कूलों में 5,26262 क्लासरूम हैं। हालांकि सरकार ने साफ किया कि यह सर्वे प्रारंभिक सर्वे है। इस सर्वे की विस्तृत रिपोर्ट आगामी 30 दिन में तकनीकी अधिकारियों से करवाई जाएगी।
बता दें कि 25 जुलाई को झालावाड़ के मनोहरथाना ब्लॉक के पिपलोदी सरकारी स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई थी। 21 बच्चे घायल हुए थे।
ये भी पढ़ें..
राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरी,7 बच्चों की मौत:9 की हालत गंभीर; 5 टीचर सस्पेंड; शिक्षा मंत्री बोले- जिम्मेदार तो मैं ही हूं
राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल की बिल्डिंग का हिस्सा गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई, वहीं 9 गंभीर घायल हो गए। मनोहरथाना ब्लॉक के पिपलोदी सरकारी स्कूल की क्लास में शुक्रवार सुबह बच्चे बैठे थे, तभी कमरे की छत ढह गई। (पूरी खबर पढ़ें)