खेल

Dream11 के साथ BCCI की करोड़ों की डील स्वाहा? ऑनलाइन गेमिंग बिल से मचा हाहाकार

भारत सरकार द्वारा लाए गए नए ऑनलाइन गेमिंग बिल (Online Gaming Bill 2025) को अब कानून का रूप मिल गया है. इसका सबसे ज्यादा असर ऑनलाइन गेमिंग प्लैटफॉर्म ड्रीम 11 (Dream11 Online Gaming Bill) पर पड़ता दिख रहा है. ये वही कंपनी है, जिसका लोगो साल 2023 से टीम इंडिया की जर्सी पर छपा हुआ दिख रहा है. एक तरफ ऑनलाइन गेमिंग पर कानून बन गया है, ऐसे में ड्रीम11 और BCCI की डील का क्या होगा और उनके बीच आखिर कितने करोड़ रुपयों की डील हुई थी.

बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया साफ कर चुके हैं कि इस नए कानून का बोर्ड पूरा समर्थन करता है. बता दें कि ऑनलाइन गेमिंग पर बने इस नए कानून से उन सभी प्लैटफॉर्म पर असर पड़ेगा, जिनमें असली पैसे का लेन-दें होता है. इन्हीं में Dream11 भी आता है, जो फिलहाल टीम इंडिया का टाइटल स्पॉन्सर है.

कितने करोड़ में हुई थी डील?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जुलाई 2023 से मार्च 2026 तक के लिए ड्रीम11 ने BCCI को 358 करोड़ रुपये की रकम दी थी. यह डील 2026 टी20 वर्ल्ड कप के बाद समाप्त होगी. अगर कंपनी को भारत में अपने सारे ऑपरेशन बंद करने पड़ते हैं तो जाहिर तौर पर ड्रीम 11 के लिए बीसीसीआई के साथ अपनी डील को जारी रख पाना मुश्किल हो जाएगा.

ये पहली बार नहीं है जब टीम इंडिया का कोई टाइटल स्पॉन्सर मुश्किल में पड़ता दिख रहा है. इससे पहले सहारा, बायजू से लेकर ओप्पो और स्टार इंडिया भी वित्तीय संकट से जूझ चुके हैं. ड्रीम11 की ब्रांड वैल्यू 8 बिलियन डॉलर आंकी गई है और भारत की 3.8 बिलियन डॉलर की गेमिंग इंडस्ट्री में Dream11 बहुत बड़ा नाम है. बायजू कंपनी को दिवालिया होने के कारण BCCI के साथ डील वक्त से पहले ही समाप्त करनी पड़ी थी.

यह भी पढ़ें:

3 बजे मिली अस्पताल से छुट्टी, चार घंटे बाद मैदान में खेलते दिखे संजू सैमसन; पूरा मामला जान सिर पकड़ लेंगे आप

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button