A policeman arrived at Banke Bihari temple with a weapon | बांके बिहारी मंदिर में AK-47 लेकर…

मथुरा के वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक पुलिस कर्मी सरकारी हथियार लेकर मंदिर के गर्भ गृह के बाहर स्थित जगमोहन में घूमता नजर आ रहा है। पुलिस कर्मी किसी वीआईपी के साथ आया था। जो कंधें पर एके- 47 टांगकर वीआईपी की फोट
.
देहरी पूजन के दौरान का वीडियो
जगमोहन में कंधे पर एके-47 लिए फोटो खींचता पुलिस कर्मी।
बांके बिहारी मंदिर में राइफल लेकर घूमता हुआ पुलिस कर्मी।
ये वीडियो गुरुवार दोपहर का है। जोकि मंदिर बंद होने के बाद का बताया जा रहा है। राजभोग आरती के दौरान कोई रसूखदार VIP मंदिर में आए। उन्होंने गर्भ गृह की देहरी का पूजन किया। इस दौरान गर्भ गृह की देहरी के बाहर ही दो कुर्सियां भी लगी दिखाई दीं। यहीं पर पुलिस कर्मी अपनी सरकारी गन के साथ घूमता नजर आया।
कंधे पर बंदूक और हाथों में मोबाइल
बांके बिहारी मंदिर का कल दोपहर का दृश्य।
जहां एक तरफ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को फोटो खींचना मना है, वहीं मंदिर के जगमोहन में मौजूद यह पुलिस कर्मी कंधे पर एके-47 राइफल टांगे और हाथों में मोबाइल लिए नजर आया। इस दौरान पुलिस कर्मी ने वहां देहरी पूजन कर रहे VIP अतिथि के फोटो भी लिए। यह पुलिस कर्मी इन्हीं VIP की सुरक्षा में तैनात बताया जा रहा है। जिसका 45 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यूजर्स बोले- मर्यादा तार-तार हुई
सोशल मीडिया पर राइफल लेकर मंदिर के जगमोहन में घूमते पुलिस कर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो लोग कमेंट करने लगे। नीलम गोस्वामी अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखती हैं- कृपया ज्ञानीजन विद्वतजन मेरा मार्गदर्शन करें, क्या मंदिर में हथियार ले जाने की परमिशन है।
केबी पाठक नाम के यूजर लिखते हैं- ये सब जो हो रहा है। ये तो बस अभी शुरुआत है। वहीं एक अन्य यूजर लिखते हैं- मंदिर की मर्यादा की जा रही तार-तार।
———-
ये खबर भी पढ़ें…
4 महीने से पेट पर आंत रखे है रेप पीड़िता:रामपुर की बच्ची का प्राइवेट पार्ट डैमेज, पेट चीरकर बनाया मल-मूत्र का रास्ता
यूपी के रामपुर की रेप पीड़िता मंदबुद्धि बच्ची की फैमिली को कोर्ट से तो सिर्फ 4 महीने में इंसाफ मिल गया। लेकिन, 11 साल की यह बच्ची जिंदा लाश बनकर रह गई है। उसके प्राइवेट पार्ट में गहरी चोटें हैं। मल-मूत्र के लिए डॉक्टरों ने पेट चीरकर रास्ता बना रखा है। दोनों आंतें पेट के ऊपर रखी हैं, जो रूमाल के सहारे टिकी रहती हैं। बच्ची जब भी मल-मूत्र जाती है, पूरा पेट और रूमाल गंदा हो जाता है। मां उसे रूई (कॉटन) से साफ करती है। पढ़िए पूरी खबर