राज्य

Rajasthan Kota City Police Kota North Charitable Society Weekly Awareness Campaign Awareness…

साइबर अपराध के प्रति लायंस क्लब कोटा नॉर्थ चैरिटेबल और शहर पुलिस के द्वारा साप्ताहिक जागरूक अभियान चलाया जाएगा। एक सप्ताह तक शहर के अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग कार्यक्रम किए जाएंगे। जिससे कि साइबर अपराध के प्रति लोग ज्यादा से ज्यादा जागरूक हो सके।

.

लायंस क्लब कोटा नॉर्थ चैरिटेबल सोसायटी के अध्यक्ष व मनोवैज्ञानिक वरुण रस्सेवट ने बताया कि आज कोटा शहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में साइबर जागरूकता को लेकर चलाए जाने वाले जागरूकता अभियान की शुरुआत शहर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने पोस्टर विमोचन के साथ की।

वरुण रस्सेवट ने बताया कि कोटा शहर पुलिस द्वारा इस सप्ताह निरंतर साइबर अपराध की रोकथाम को लेकर विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत पोस्टर, चित्रकला, स्लोगन लेखन, नुक्कड़ नाटक व रैली इत्यादि कार्यक्रम शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि साइबर अपराध आज दुनिया में सबसे अधिक संख्या में होने वाले अपराधों की श्रेणी में आता है उन्होंने कहा कि भले ही इसकी आर्थिक स्थितियां अलग-अलग जगह अलग-अलग रही हो परंतु यह एक तेजी से बढ़ता हुआ अपराध है। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध एक ऐसा अपराध है जिससे बड़े ही आसानी से बचा जा सकता है परंतु इसके लिए आवश्यक है कि हम अपने ऊपर नियंत्रण रखें और लालच को अपने ऊपर हावी न होने दें और सतर्कता इसके लिए बेहद जरूरी है। इसी क्रम में कोटा शहर पुलिस व लायंस क्लब कोटा नॉर्थ चैरिटेबल सोसायटी द्वारा सप्ताह भर जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे जिससे कि लोग अधिक से अधिक जागरूक हो सके और इस अपराध के प्रति सतर्क बन सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button