खेल

Asia Cup जीतने वाले सभी भारतीय कप्तानों की लिस्ट, जानें किसने सबसे ज्यादा बार ट्रॉफी जीती

एशिया कप का आगाज सन 1984 में हुआ था, पिछले 41 वर्षों में कुल 16 बार एशिया कप खेला जा चुका है. अब 2025 में इसका कुल 17वां संस्करण खेला जाएगा, जिसमें 8 टीम भाग लेने वाली हैं. अब तक एशिया कप (Asia Cup 2025) में सबसे ज्यादा सफलता भारत ने हासिल की है, जिसने 8 बार यह खिताब जीता है. क्या सभी आठ मौकों पर अलग-अलग भारतीय कप्तानों ने ट्रॉफी जीती थी? यहां जानिए अब तक किन भारतीय कप्तानों ने एशिया कप ट्रॉफी जीती है.

एशिया कप जीतने वाले सभी भारतीय कप्तान

सबसे पहला एशिया कप भारत ने जीता था, जिसमें टीम इंडिया की कप्तानी सुनील गावस्कर ने की थी. उसके चार साल बाद दिलीप वेंगसारकर ने अपनी कप्तानी में भारत को एशियाई चैंपियन बनाया. गावस्कर और वेंगसारकर एक-एक बार भारत को एशिया कप का खिताब दिला पाए.

वहीं मोहम्मद अजहरुद्दीन, एमएस धोनी और रोहित शर्मा ने अपनी-अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को दो-दो बार एशिया कप ट्रॉफी जिताई है. अजहरुद्दीन ने 1990 और 1995 में ट्रॉफी उठाई, धोनी ने 2010 और 2016, वहीं रोहित शर्मा ने उनकी विरासत को आगे बढ़ाते हुए 2018 और 2023 में भारत को एशियाई चैंपियन बनाया. विराट कोहली ने कभी एशिया कप में टीम इंडिया की कप्तानी नहीं की है.

सुनील गावस्कर – 1984

दिलीप वेंगसारकर – 1988

मोहम्मद अजहरुद्दीन – 1990, 1995

एमएस धोनी – 2010, 2016

रोहित शर्मा – 2018, 2023

2025 एशिया कप में कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान?

2025 एशिया कप में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी. उनके पास सुनहरा मौका होगा कि वो एशिया कप जीतने वाले दिग्गज भारतीय कप्तानों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाएं. यह पहली बार होगा जब सूर्यकुमार यादव किसी मल्टी-नेशन टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे होंगे.

यह भी पढ़ें:

5 भारतीय क्रिकेटर जो पहली बार Asia Cup खेलेंगे, लिस्ट में शामिल सभी खिलाड़ी होंगे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा

गजब का संयोग, जो कंपनी बनी टीम इंडिया की स्पॉन्सर, उसका सूपड़ा हो गया साफ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button