रोहित-विराट और सुरेश रैना समेत भारतीय खिलाड़ियों को होगी जेल? भारत सरकार के ऑनलाइन गेमिंग…

Online Money Gaming Law: ऑनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म पर भारत सरकार ने नया कानून बनाया है, जिसके तहत इन ऑनलाइन मनी गेमिंग सेवाओं पर रोक लग जाएगी. आज के समय में ऑनलाइन गेमिंग का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया था. भारतीय टीम के कई क्रिकेट खिलाड़ी भी इन ऑनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म का विज्ञापन करते नजर आ रहे थे.
भारतीय खिलाड़ियों की जर्सी पर भी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म Dream 11 का नाम छपा था. एमएस धोनी रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और सुरेश रैना समेत कई खिलाड़ियों ने इन गेमिंग प्लेटफॉर्म के लिए विज्ञापन किए हैं. इसी संबंध में हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को ED ने समन भी भेजा था.
ऑनलाइन मनी गेमिंग कानून में क्या है सजा?
ऑनलाइन मनी गेमिंग बिल पर अब देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी मुहर लगा दी है, जिससे अब ये बिल कानून बन गया है. नए कानून के तहत इस तरह के गेम उपलब्ध कराने वाले लोगों को तीन साल की सजा और एक करोड़ रुपये जुर्माना भरना होगा. इसी के साथ जो भी व्यक्ति इन ऑनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म का प्रचार करेगा, उसे भी दो साल जेल की सजा होगी. इसके अलावा 50 लाख रुपये का जुर्माना भी भरना पड़ेगा.
रोहित-विराट को जाना होगा जेल?
ऑनलाइन मनी गेमिंग पर नया कानून आने के साथ ही ये सवाल खड़ा होता है कि भारतीय क्रिकेटर जो इन प्लेटफॉर्म का अब तक विज्ञापन करते आए हैं, क्या उन्हें भी जेल की सजा काटनी पडे़गी. इसका जवाब है- नहीं, क्योंकि ऑनलाइन मनी गेमिंग पर कानून आज शुक्रवार, 22 अगस्त, 2025 से लागू होता है. वहीं ये नए नियम भी आज से ही लागू होंगे. आज से ही अगर कोई भी व्यक्ति इस तरह के गेम बनाता है या फिर इन्हें खेलने का प्रचार करता है, तब उसे जेल जाना पड़ेगा और तय जुर्माना भी भरना होगा.
बंद हो जाएंगे ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म
ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर कानून बनने के बाद ड्रीम11 और विंजो समेत कई कंपनियों ने ये ऐलान किया है कि अब इन प्लेटफॉर्म की सेवाओं को बंद कर दिया जाएगा. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बिल को लेकर संसद में कहा कि ‘लोग इस मनी गेमिंग की वजह से अपनी जीवनभर की होने वाली कमाई को गंवा रहे हैं’. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस बिल के बारे में कहा था कि ‘यह विधेयक ई-स्पोर्ट्स को प्रोत्साहित करेगा’. पीएम मोदी ने आगे कहा कि ‘ये बिल समाज को ऑनलाइन गेम्स के हानिकारक प्रभावों से भी बचाएगा’.
यह भी पढ़ें
गजब का संयोग, जो कंपनी बनी टीम इंडिया की स्पॉन्सर, उसका सूपड़ा हो गया साफ