राज्य

Holiday for children of schools and Anganwadi centres tomorrow | स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्रों के…

तेज बारिश की संभवाना पर स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों की 23 अगस्त की कलेक्टर ने घोषित की छुट्टी

टोंक जिले में भारी बारिश की संभावना पर स्टूडेंट्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने सरकारी, प्राइवेट स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों अध्ययनरत कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों का कल (23 अगस्त) का अवकाश घोषित किया है।

.

यह अवकाश महज विद्यार्थियों के लिए है। सरकारी, प्राइवेट और आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए है। टीचर स्कूल जाएंगे, उनके लिए यह अवकाश नहीं है। कलेक्टर ने इसके आदेश शुक्रवार शाम को जारी किए है। इससे पहले भी जिले में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए 28 और 29 जुलाई का अवकाश के आदेश 27 जुलाई को जारी किया था।

उसके बाद भी फिर बारिश को देखते हुए चार दिन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के प्रस्ताव पर कलेक्टर ने अवकाश को बढ़ाया था। अब एक बार फिर शुक्रवार से ही बारिश का दौर शुरू हो गया है। जिले में आज भी अल सुबह से कई तेज तो कई हल्की, मध्यम बारिश रुक रुक कर दिन भर जारी रही। इससे कई जगह सड़कों पर एक से दो फीट पानी बह गया। यातायात से लेकर जनजीवन प्रभावित हुआ। इससे स्कूली बच्चों को काफी परेशानी हुई।

आज दिनभर रुक रुक कर हुई तेज बारिश को देखते हुए जिले की सभी सरकारी और गैर सीनियर सेकेंडरी सरकारी स्कूलों में और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की छुट्टी रहेगी। इस अवधि में सरकारी या निजी स्कूल में कोई टीचर बच्चों को पढ़ाता पाया गया तो उसके खिलाफ को कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उधर कलेक्टर के इस आदेश से जिले के करीब दो लाख स्कूली बच्चों को स्कूल जाने से एक दिन राहत मिलेगी।

ज्ञात रहे कि जिले समेत प्रदेश भर में फिर आज से तेज बारिश का दौर बना हुआ है। टोंक जिले में भी आज कई जगह भारी बारिश हुई। कल भी तेज बारिश की संभावना पर जर्जर भवनों में दुर्घटना की आशंका के चलते कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए कक्षा 1 से 12 तक के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के बच्चों की और आंगनबाड़ी केंद्रों का अवकाश घोषित किया है।

पीआरओ अपूर्व शर्मा ने बताया कि जिले में फिर से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग की ओर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। इसको लेकर कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के प्रस्ताव में 23 अगस्त का बच्चों का अवकाश घोषित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button