मनोरंजन

‘उनकी एक्टिंग की चरणों की धूल भी नहीं हो आप…’ शाहरुख खान की कमल हासन से तुलना करने पर भड़के…

शाहरुख खान की फिल्म जीरो साल 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उन्होंने एक बौने शख्स का किरदार निभाया था. शाहरुख की ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी. एक्टर लिलीपुट ने शाहरुख खान की जीरो में परफॉर्मेंस के बारे में बात की है. कमल हासन के अप्पू राजा से शाहरुख की तुलना करने पर लिलीपुट भड़क गए हैं. ये पहली बार नहीं है जब लिलीपुट ने शाहरुख की फिल्म जीरो पर कमेंट किया है. वो पहले भी फिल्म में जिस तरह से बौने के दर्द और इमोशनंस को दिखाया था उस पर भड़के थे.

रेड एफएम को दिए इंटरव्यू में लिलीपुट ने कहा- ‘एक नॉर्मल इंसान अंधे आदमी का किरदार स्क्रीन पर प्ले कर सकता है लेकिन एक अवरेज हाइट के एक्टर के लिए बौने का किरदार निभाना मुश्किल है. क्योंकि बौने सामान्य होते हैं, उनके हाथ सामान्य गति से चलते हैं, वो भी दूसरों की तरह हंसते और सोचते हैं, बस वे अलग दिखते हैं. तो आप इसे कैसे निभाएँगे? आप उन्हें तकनीकी रूप से छोटा दिखाएंगे.’ 

कमल हासन की तारीफ की
फिर उन्होंने शाहरुख खान के बारे में बात करते हुए कहा कि वह अच्छे दिखने वाले और प्यारे हैं, लेकिन उन्हें बौने के रूप में देखना मुश्किल है क्योंकि लोग उन्हें हीरो बनाने के पीछे पड़े हैं. उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट की भी आलोचना की . लिलीपुट ने अप्पू राजा में कमल हासन की परफॉर्मेंस की तारीफ की क्योंकि वो एक बौने व्यक्ति की शारीरिकता’ को चुनने में कामयाब रहे.

शाहरुख को सुनाई खरी-खोटी
कमल हासन और शाहरुख खान की तुलना पर लिलीपुट ने कहा- ‘शाहरुख खान ने कमल हासन की नकल करने की कोशिश की लेकिन अप्पू राजा स्टार के मुकाबले वह कुछ भी नहीं हैं. कमल जी की आप कॉपी कर रहे हो. उनकी एक्टिंग की चरणों की धूल भी नहीं हो आप.’

जीरों की बात करें तो इसे आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ भी शाहरुख के साथ अहम किरदार निभाती नजर आईं थीं. ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद शाहरुख ने एक्टिंग से दूरी बना ली थी.

ये भी पढ़ें: Friday OTT Release: इस फ्राइडे ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का ब्लॉस्ट, रिलीज हो रही ‘सालाकार’ से लेकर ‘अरबिया कदली’ तक कई नई फिल्में और सीरीज

Related Articles

Back to top button