राज्य
6 women arrested for attacking police team | पुलिस टीम पर हमला करने वाली 6 महिलाएं गिरफ्तार:…

प्रतापगढ़ के दिवाला गांव में पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पेपाबाई (43), कुशीबाई (40), मोहनीबाई (41), पूजा (25), निर्मला (32) और धापुड़ीबाई (55) को गिरफ्तार किया है।
.
एसपी बी. आदित्य ने बताया-कुछ दिन पहले एक युवक की मौत हुई थी। युवक के परिजनों का कहना था कि दूसरे पक्ष की वजह से उसकी मौत हुई है। कल बारहवां था, रिश्तेदार भी आए हुए थे। इन सभी ने दूसरे पक्ष के घर में आग लगा दी।
घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिली। 6 पुलिसकर्मी गांव पहुंचे। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों पर लाठियों, पत्थरों से हमला कर दिया, साथ ही उन पर मिर्च पाउडर भी फेंका। घायल पुलिसकर्मियों को पहले अरनोद अस्पताल ले जाया गया। जहां से दो पुलिसकर्मी हरीश और बहादुर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जांच चल रही है।