बॉक्स ऑफिस पर असली युद्ध अब शुरू होगा, इन 5 फिल्मों के रिलीज होते ही पाई-पाई को तरसेंगी इंडियन…

इस साल कैप्टन अमेरिका सहित मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) की कई फिल्मों ने धमाल मचाया. अब आने वाले साल में यानी 2026 में आपको मार्वल की कई धमाकेदार फिल्मों का जायका मिलने वाला है. आइए इस लिस्ट के जरिए जानते हैं अगले साल मार्वल फैंस के लिए क्या कुछ होने वाला है खास.
2026 मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की मूवी लाइनअप
मार्वल की फिल्में फैंस के लिए किसी इमोशन से कम नहीं है. तो चलिए एक नजर डालते हैं MCU के 2025 के शेड्यूल पर.’शांग ची 2′, ‘आरमर वार्स’, ‘ब्लेड’ समेत अगले साल रिलीज होने वाली अन्य फिल्मों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है–
• स्पाइडरमैन: ब्रांड न्यू डे
इस फिल्म में टॉम हॉलैंड, सैडी सिंक और जेनडया मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म 31 जुलाई 2026 को रिलीज होने वाली है. इसके साथ ही आपको इस बार फिल्म में मिस्टर नेगेटिव और जैकपॉट के नए किरदार भी देखने को मिलेंगे.
• एवेंजर्स डूम्सडे
मार्वल यूनिवर्स की रिलीज होने वाली फिल्मों में इस फिल्म का नाम भी लिस्ट में शामिल है. स्क्रीनरांट के मुताबिक फिल्म 16 दिसंबर 2026 को रिलीज की जाएगी. हालांकि पहले इसकी रिलीज डेट 1 मई तय की गई थी. इस साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म में मेगा स्टारकास्ट देखने को मिलेगा जिसमें पेड्रो पास्कल, रॉबर्ट डाउनी जूनियर, फ्लोरेंस पुग समेत कई सेलेब्स शामिल हैं. इस फिल्म की कहानी मल्टीवर्स टकराव के बारे में है, जहां डॉक्टर डूम एक नई दुनिया बनाने की कोशिश में ब्रह्मांडों को एक-दूसरे से टकराने वाला है.
• स्पाइडरमैन: बियोंड स्पाइडर वर्स
कई बार इस फिल्म की रिलीज डेट को बदला गया है. ये फिल्म 4 जून 2027 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. स्पाइडरवर्स की फ्रेंचाइजी ने अपनी फिल्मों के जरिए करोड़ों की कमाई की है. इस फिल्म में आपको शमीक मूर, हैली स्टेनफेल्ड , जेक जॉनसन, ऑस्कर इसाक (मिगुएल ओ’हारा), और जेसन श्वार्टज़मैन देखने मिलेंगे.
• एवेंजर्स : सीक्रेट वॉर्स
एवेंजर्स डूम्सडे रिलीज होने के 1 साल बाद ही इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा. स्क्रीनरांट के मुताबिक ये फिल्म 17 दिसंबर 2027 को रिलीज की जाएगी. इस बार भी डॉक्टर डूम ही फिल्म के मेन विलेन के रूप में नजर आएंगे.
• ब्लैक पैंथर 3
पहले इस फिल्म की रिलीज डेट दिसंबर 2024 तय की गई थी लेकिन अब इसे बढ़ा दी गई है. हालांकि अभी तक नई रिलीज डेट को लेकर भी कोई पुष्टि नहीं हुई है. इस बार भी रयान कुगलर फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं. फिल्म की कहानी वकंडा फॉरएवर की घटनाओं के बाद, रानी शूरी के शासनकाल के इर्द-गिर्द घूमेगी.
अब जब ऐसी कई हजार करोड़ रुपये के बजट वाली मार्वल की फिल्में इंडिया में रिलीज होंगी तो जाहिर है कि इनका इंडियन फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर असर तो पड़ेगा ही क्योंकि पहले भी इनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा चुकी हैं.