‘एक पेड़ मां के नाम’ से लेकर स्वच्छता अभियान तक… पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी कर रही ये खास…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस 17 सितंबर को है. प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को लेकर बीजेपी बड़ा कार्यक्रम करने की तैयारी कर रही है. बीते सालों की तरह इस साल भी पार्टी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) तक सेवा पखवाड़ा के तौर पर मनाएगी. बीजेपी ने 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजना की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं.
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रधानमंत्री के जन्मदिवस से लेकर 02 अक्तूबर तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के दौरान स्कूल, हॉस्पिटल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मंदिर, पार्क, समुद्री किनारों के अलावा ऐतिहासिक स्थलों पर साफ-सफाई की जाएगी.
‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान
इस अभियान में स्थानीय नगर निकायों के अलावा, स्वयंसेवी संगठनों और एनजीओ के सहयोग से अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना है. इस सेवा पखवाड़ा के दौरान ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तरह वृक्षारोपण किया जाएगा. सभी कार्यकर्ता अपने बूथ पर वृक्षारोपण करेंगे. इसके अलावा अधिक से अधिक लोगों को वृक्षारोपण अभियान में जोड़ा जाएगा.
इन दोनों ही अभियानों के अलावा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा. खास तौर पर वरिष्ठ नागरिक, महिला और बच्चों के लिए प्राथमिक चिकित्सा केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क सेवा उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं जिला मुख्यालयों, कॉलेज और सामुदायिक सभागारों में प्रधानमंत्री के जीवन पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शन किया जाएगा.
विशेषज्ञों और उद्यमियों को आमंत्रण
इन कार्यक्रमों के अलावा पार्टी प्रबुद्ध वर्ग संवाद कार्यक्रम का आयोजन करेगी. इन कार्यक्रमों में उद्योग, शिक्षा, कृषि, विज्ञान और समाज सेवा से जुड़े विशेषज्ञों और उद्यमियों को आमंत्रित करना होगा. वहीं खेल, कला, शिक्षा, विज्ञान, साहित्य, समाज सेवा और अन्य क्षेत्रों में दिव्यांगजन और स्थानीय प्रतिभाओं को सार्वजनिक मंच पर सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री जेल से चला रहे थे सरकार’, अमित शाह का अरविंद केजरीवाल पर तीखा वार