Marble royalty will be reduced in Rajsamand | राजसमंद में मार्बल रॉयल्टी होगी कम: सीएम ने 50…

मार्बल माइंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के साथ बैठक में रखना अपना पक्ष। मुख्यमंत्री ने 50 प्रतिशत मार्बल रायल्टी कम करने का आश्वासन दिया।
राजसमंद में मार्बल पर बढ़ी रॉयल्टी को कम कराने को लेकर राजसमंद मार्बल माइंस एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिला। बैठक में एसोसिएशन पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को जिले के मार्बल उद्योग की वास्तविक स्थिति की जानकारी दी।
.
बैठक में कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ और राजसमंद विधायक दीप्ति महेश्वरी ने भी खदान मालिकों का पक्ष रखा। जबकि इससे पहले सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ और भीम विधायक हरिसिंह रावत मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुके थे।
करीब ढाई घंटे चली बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने मार्बल पर लगने वाली रॉयल्टी 50 प्रतिशत कम करने का आश्वासन दिया। जल्द ही इसका नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। नोटिफिकेशन के बाद मार्बल पर रॉयल्टी 400 की जगह 360 रुपए प्रति टन के हिसाब से देनी होगी। हालांकि खंडे की रॉयल्टी पर अभी निर्णय नहीं हो पाया है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि 45 दिनों में कमेटी बनाकर इस पर भी निर्णय होगा। वर्तमान में खंडे की रॉयल्टी 162 रुपए से बढ़ाकर 196 रुपए कर दी गई है।
माइनर्स एसोसिएशन अध्यक्ष गौरव सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री से सकारात्मक वार्ता के बाद खदानों से मार्बल ब्लॉक का डिस्पैच शुरू कर दिया गया है। नोटिफिकेशन जारी होने तक बढ़ी हुई दरें लागू रहेंगी।
राजसमंद कलेक्ट्री के सामने 100 फिट रोड़ पर मार्बल ट्रेडर्स एसोसिएशन व मिनी ट्रक एसोसिएशन के बैनर तले धरना व भूख हडताल रखी।
100 फीट रोड़ पर धरने पर बैठे मार्बल ट्रेडर्स।
इधर, जयपुर में वार्ता के समानांतर राजसमंद में कलेक्ट्रेट के सामने 100 फीट रोड पर मार्बल ट्रेडर्स एसोसिएशन और मिनी ट्रक एसोसिएशन के बैनर तले भूख हड़ताल की गई। एसोसिएशन अध्यक्ष गोविंद सनाढ्य दिनभर अनशन पर बैठे रहे, जिनका श्रमिकों ने भी समर्थन किया।
सनाढ्य ने कहा कि हमारी शुरू से एक ही मांग है कि बढ़ी हुई संपूर्ण रॉयल्टी वापस ली जाए। यह संघर्ष हम व्यापारियों के लिए कर रहे हैं। इस दौरान मिनी ट्रक एसोसिएशन अध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने बताया कि यहां करीब 400 मिनी ट्रक लोडिंग का काम करते हैं, जिन्होंने आज लोडिंग बंद रखी।
श्रमिक जगदीश रैगर ने कहा कि रॉयल्टी बढ़ने से लोडिंग की मजदूरी पर असर पड़ा है और गाड़ियों की संख्या भी कम हो रही है।वही सीएम के आश्वासन के बाद देर शाम एडीएम नरेश बुनकर धरना स्थल पर पहुंचे और गोविंद सनाढ्य को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया।
मार्बल माइंस एसोसिएशन के संरक्षक तनसुख बोहरा ने रॉयल्टी दरें कम करने को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, एसोसिएशन के पदाधिकारियों और राज्य सरकार का आभार जताया है।