मनोरंजन

‘कोई भी परफेक्ट नहीं होता, कभी-कभी गलतियां भी ठीक हैं’, बेहद मोटिवेशनल हैं अनन्या पांडे की ये…

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे का मानना है कि लगातार लोगों की नजरों में रहना कभी-कभी मुश्किल हो जाता है, लेकिन अपने चाहने वालों और लगातार काम पर ध्यान केंद्रित करने से वे संतुलन बनाए रखती हैं. अनन्या ने यह भी कहा कि उनका आत्मविश्वास खुद को स्वीकार करने से आता है और यह जानने से कि परफेक्ट होना जरूरी नहीं हैकभी-कभी गलतियां भी ठीक होती हैं.


आईएएनएस का सवाल

जब आईएएनएस ने बातचीत में अनन्या से पूछा कि वह लगातार लोगों की नजरों के बीच अपने आत्मसम्मान और आत्मविश्वास को कैसे बनाए रखती हैं, तो उन्होंने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, “यह हमेशा आसान नहीं होता. कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जब बातें आपको बहुत परेशान करने लगती हैं.”

अनन्या ने बताया, “मैं जमीन से जुड़ी रहने की कोशिश करती हूं और खुद को याद दिलाती हूं कि परफेक्ट न होना भी ठीक है. आत्मविश्वास तब आता है जब आप अपने अच्छे और बुरे दोनों में खुद को स्वीकार करते हैं. जैसा कि कहा जाता है, ‘कोई भी परफेक्ट नहीं होता!’

अनन्या का खास अनुभव

अनन्या ने हाल ही में ‘एयरबीएनबी‘ के लिए एक खास अनुभव की मेजबानी की, जिसमें उनकी ए-टीम ने हिस्सा लिया. इस अनुभव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए सबसे खास अनुभवों में से एक है, लेकिन मेरे लिए इसमें सबसे खास बात यह है कि यहां पर मेहमानों के अंदर आत्मविश्वास में बदलाव देखना. यह उनके लुक को बदलने के बारे में नहीं है, बल्कि उनके असल रूप को सेलिब्रेट करने के बारे में है. ग्लैम सेशन के बाद, सभी के साथ समय बिताना, हंसी-मजाक, और मजेदार सेल्फी लेना इसे और भी यादगार बनाता है.”

आगे कौन सी फिल्मों में नजर आएंगी अनन्या

अनन्या की आने वाली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में कार्तिक आर्यन, जैकी श्रॉफ, नीना गुप्ता और अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. कार्तिक और अनन्या इससे पहले 2019 में ‘पति, पत्नी और वो‘ में साथ नजर आ चुके हैं. करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, शरीन मंट्री केडिया और किशोर अरोड़ा द्वारा निर्मित यह फिल्म अगले साल 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने की संभावना है.



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button