Two tractor-trolleys filled with illegal Chambal gravel seized | अवैध चंबल बजरी से भरे दो…

धौलपुर में डीएसटी टीम ने तस्करों का पीछा किया तो रोड पर बजरी डालकर फरार हो गए।
धौलपुर में अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। एसपी विकास सांगवान के निर्देश पर डीएसटी टीम ने यह कार्रवाई की। चंबल क्षेत्र से बजरी ले जा रहे वाहनों को रोकने का प्रयास किया गया।
.
घड़ियाल अभयारण्य क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बजरी निकासी पर पूर्ण प्रतिबंध है। इसकी निगरानी के लिए डीएसटी प्रभारी प्रेम सिंह की अगुवाई में टीम तैनात की गई है। टीम में हेड कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार और लोकेश शर्मा शामिल हैं।
पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों पर बजरी से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का पीछा किया। कॉन्स्टेबलों ने चलते वाहनों के नीचे कील लगे लोहे के पट्टे डालकर दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका। इन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है।
कार्रवाई के दौरान कुछ चालक पुलिस को देखते ही ट्रॉली में भरी बजरी को सड़क पर गिराकर फरार हो गए। पुलिस भागे हुए चालकों की पहचान करने में जुटी है।